Uorfi Javed: उर्फी जावेद ने शेयर किया चौंकाने वाला वीडियो, चेहरा देख फैंस रह गए हैरान

उर्फी जावेद का सूजा चेहरा देख फैंस हैरान, वायरल वीडियो में दर्द से कराहती नजर आई

Update: 2025-07-20 11:48 GMT

Uorfi Javed: सोशल मीडिया पर अपने यूनिक स्टाइल और बेबाक अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में है। इस बार उन्होंने अपने लिप फिलर हटवाने का फैसला किया है। उर्फी ने खुद इस प्रक्रिया का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह डॉक्टर्स से ट्रीटमेंट करवाते हुए नजर आ रही है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर उर्फी के होंठों में इंजेक्शन लगा रहे है और इस दौरान वह दर्द से कराहती दिख रही है। इस ट्रीटमेंट के बाद उनका चेहरा और होंठ पूरी तरह सूज गए थे। हालांकि, उर्फी इस वीडियो में हंसती भी नजर आई।


उर्फी ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “नहीं, ये कोई फिल्टर नहीं है। मैंने अपने लिप फिलर को हटाने का फैसला किया है क्योंकि ये हमेशा गलत जगह चले जाते थे। मैं फिर से फिलर लगवाऊंगी लेकिन प्राकृतिक रूप से।” उन्होंने यह भी कहा कि “मैं फिलर्स के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन इसे हटवाना बहुत ही दर्दनाक होता है और इसे सिर्फ अच्छे डॉक्टर से ही कराना चाहिए।”

उर्फी ने बताया कि उन्होंने 9 साल पहले यानी 18 साल की उम्र में पहली बार लिप फिलर करवाया था। अब वह इसे हटवा चुकी है, लेकिन भविष्य में फिर से नेचुरल टच के साथ फिलर करवाने की बात भी कही है। उर्फी जावेद ने यह भी बताया कि उन्हें एलर्जी की समस्या है और वह इसका इलाज भी करवा रही है।

हाल ही में उर्फी जावेद करण जौहर के रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ में नजर आई थी और शो की विनर भी बनी। अपने बेबाक अंदाज और अलग सोच के कारण उर्फी लगातार सुर्खियों में बनी रहती है।

Tags:    

Similar News