Hina Khan: ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस हिना खान ने बॉयफ्रेंड रॉकी संग रचाई शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी कर ली है।

Update: 2025-06-04 13:27 GMT

Hina Khan Marriage: टीवी की दुनिया में ये रिश्ता क्या कहलाता है से पॉपुलैरिटी बटोरने वाली टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी कर ली है। जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर की। एक्ट्रेस की शादी की तस्वीर सामने आने के बाद फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।

गुपचुप तरीके से रचाई शादी

बताते चलें कि, ब्रेस्ट कैंसर से जूझ एक्ट्रेस हिना खान ने गुपचुप तरीके से शादी की है जिसकी जानकारी खुद मीडिया को नहीं थी।हिना खान ने अपनी शादी की तस्वीरों के साथ बेहद खूबसूरत कैप्शन भी शेयर किया है. एक्ट्रेस ने लिखा दो अलग जहानों को जोड़कर हमने एक दुनिया बना ली है. हमने अपने सारे गिले- शिकवों को मिटाकर एक ऐसा रिश्ता बना लिया है जो जीवन भर के लिए है. हम एक दूसरे की दुनिया हैं और आज से हम एक दूसरे के हो गए हैं।





तस्वीरों में खूबसूरत नजर आया कपल्स

सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में कपल्स बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहा हैं। हिना ने ओपल ग्रीन कलर की साड़ी पहनी है, जिसके साथ उन्होंने सिल्वर कलर की चुन्नी पेयर की. उन्होंने इसके साथ बहुत ही खूबसूरत और सिम्पल तरीके की ज्वैलरी भी पहनी है। उनकी साड़ी को मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है, वहीं हिना के दूल्हे राजा रॉकी ने भी ऑक वाइट शेरवानी पहनी है। बता दें कि, रॉकी और हिना एक साथ काफी समय से है जहां अब उन्होंने अपने प्यार को नाम दिया है।

Tags:    

Similar News