Premanand Maharaj: डिप्रेशन से लेकर काले जादू तक कई परेशानियों के साथ टीवी एक्टर्स पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में

Update: 2025-06-18 12:50 GMT

Premanand Maharaj: टीवी के पॉपुलर एक्टर्स पारस छाबड़ा और करण खंडेलवाल हाल ही में वृंदावन में आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। दोनों ने अपनी निजी परेशानिया गुरु जी के साथ साझा की और उनका मार्गदर्शन लिया। इससे पहले विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, बी प्राक और आशुतोष राणा जैसे सितारे भी प्रेमानंद महाराज की शरण में जा चुके है।

पारस छाबड़ा बोले- मैं डिप्रेशन में था, मरने का डर लगता था


'बिग बॉस 13' और 'स्प्लिट्सविला' से फेम पाने वाले पारस छाबड़ा ने बताया कि वे लंबे समय तक डिप्रेशन से जूझते रहे। उन्होंने कहा,"मुझे लगता था कि मुझे कैंसर है और मैं मरने वाला हूं। मैं तीन-चार साल तक घर से बाहर नहीं निकला।"

पारस ने यह भी बताया कि प्रेमानंद जी की सलाह मानकर जब उन्होंने 'राधा रानी' का नाम जपना शुरू किया, तब से उनकी स्थिति सुधरने लगी। अब वे पहले से बेहतर महसूस कर रहे है और उन्होंने वृंदावन में घर भी ले लिया है। साथ ही उनकी मां भी अब राधा रानी की भक्त है।

करण खंडेलवाल बोले- मुझ पर काला जादू किया गया है


टीवी शो 'रंजू की बेटियां' में नजर आ चुके एक्टर करण खंडेलवाल ने बताया कि उन्हें लगता है कि किसी ने उन पर काला जादू किया है। उन्होंने जब अपनी परेशानियों के बारे में गुरु जी से बात की तो प्रेमानंद महाराज ने कहा,"काला जादू जैसी कोई चीज नहीं होती। अगर ऐसा होता तो तुम यहां तक नहीं पहुंच पाते। कोई तुम्हें धोखा देने की कोशिश कर रहा है।"

गुरु जी ने करण को सलाह दी कि वे खुद को खाली न रखें और रोज 'राधा' नाम का जाप करें।

प्रेमानंद महाराज वृंदावन के जाने-माने आध्यात्मिक गुरु है। उनके दरबार में आम लोग ही नहीं, बल्कि कई सेलिब्रिटीज भी अपनी परेशानियों का समाधान लेने आते है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को भी कई बार उनके आश्रम में देखा गया है।

Tags:    

Similar News