Saiyaara Box Office Collection: तीसरे दिन भी चला 'सैयारा' का जादू, 100 करोड़ क्लब में एंट्री अब बस कुछ कदम दूर!
‘सैयारा’ ने तीसरे दिन भी मचाया धमाल, बड़ी फिल्मों को पछाड़ते हुए पहुंची 100 करोड़ क्लब के करीब
Saiyaara Box Office Collection: बॉलीवुड की नई रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ इन दिनों हर तरफ छाई हुई है! मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने तीन दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाका किया है, जिसकी उम्मीद शायद किसी को नहीं थी।
ओपनिंग कलेक्शन के मामले में 'सैयारा' ने जबरदस्त धमाल मचाया है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 21 करोड़ रुपये की शानदार शुरुआत की। दूसरे दिन, यानी शनिवार को दर्शकों की भीड़ और बढ़ी और फिल्म ने 25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
वहीं तीसरे दिन, रविवार की छुट्टी का पूरा फायदा उठाते हुए 'सैयारा' ने 34.94 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। तीनों दिनों के आंकड़े मिलाकर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ साबित कर दी है।
यानि अब तक 'सैयारा' का कुल कलेक्शन करीब 80 करोड़ पहुंच चुका है और अब 100 करोड़ क्लब बस कुछ ही कदम दूर है। फिल्म में लीड रोल में नजर आ रहे है अहान पांडे और अनीत पड्डा। ये दोनों एक्टर्स पहली बार बड़े पर्दे पर आए है, लेकिन दर्शकों ने इनका स्वागत स्टार्स की तरह किया है। सोशल मीडिया पर इनके लुक्स, एक्टिंग और कैमिस्ट्री की खूब चर्चा हो रही है।
इस हफ्ते सिनेमाघरों में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई जिनमें अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’, सोनाक्षी सिन्हा की ‘निकिता रॉय’, साउथ इंडस्ट्री की ‘जूनियर’ और हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्म ‘स्मर्फ्स’ शामिल थी। हालांकि इन सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए मोहित सूरी की ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पकड़ बना ली है।
मोहित सूरी के करियर में ‘सैयारा’ अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन चुकी है। अब सवाल ये उठ रहा है कि घर बैठे OTT पर ये फिल्म कब देख पाएंगे? तो जवाब है, थोड़ी सी इंतजार कीजिए! अभी इसकी ऑफिशियल रिलीज डेट तो नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फिल्म लगभग 2-3 महीने बाद नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी, क्योंकि यही इसका ऑफिशियल स्ट्रीमिंग पार्टनर है।
'सैयारा' ने कम समय में ही दर्शकों के दिल जीत लिए है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सोमवार के बॉक्स ऑफिस टेस्ट में यह फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है।