Shefali Jariwala Death: 'रात 10 बजे निकली गाड़ी, फिर 1 बजे आया शख्स...', वॉचमैन ने बताया रात का सच
रात 10 बजे निकली थी शेफाली की गाड़ी, 1 बजे वॉचमैन को मिली मौत की खबर, पुलिस जांच में जुटी।
Shefali Jariwala Death: ‘कांटा लगा’ फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। 42 साल की उम्र में उनका अचानक इस तरह जाना किसी को भी समझ नहीं आ रहा। बताया जा रहा है कि मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट हो सकती है, लेकिन अब तक कुछ भी साफ नहीं हुआ है।
उनके निधन के बाद उनका शव मुंबई के कूपर हॉस्पिटल लाया गया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी की जाएगी। डॉक्टरों की टीम, पुलिस और उनका परिवार अस्पताल में मौजूद है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।
इस बीच मुंबई पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शेफाली के अंधेरी स्थित घर पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने परिवार के सदस्यों के साथ-साथ कुक और मेड से भी पूछताछ की है।
वॉचमैन ने बताई आंखों देखी घटना
शेफाली की बिल्डिंग में तैनात वॉचमैन शत्रुघ्न महतो ने बताया कि रात करीब 10 बजे एक कार तेजी से सोसायटी से बाहर निकली थी। उन्होंने गेट खोला लेकिन कार के काले शीशों की वजह से ये नहीं देख पाए कि अंदर कौन था। उन्हें लगा कोई इमरजेंसी हो सकती है।
देर रात करीब 1 बजे एक व्यक्ति आया और फोटो दिखाकर पूछा कि क्या ये महिला यही रहती है। फिर बताया कि उनका निधन हो गया है। वॉचमैन ने कहा कि शेफाली का व्यवहार बहुत ही शांत और अच्छा था। ना कभी किसी से उलझती थी, ना ही कोई शिकायत होती थी।
पुलिस की शुरुआती जांच में क्या सामने आया?
मुंबई पुलिस के अनुसार, शेफाली की डेड बॉडी उनके घर पर मिली थी और सूचना रात 1 बजे मिली। उन्हें तुरंत कूपर हॉस्पिटल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम जारी है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह सामने आ पाएगी।
शेफाली न सिर्फ ग्लैमर वर्ल्ड में लोकप्रिय थी, बल्कि निजी जिंदगी में भी काफी संजीदा इंसान थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह एक बच्चा गोद लेना चाहती है।
कुछ महीने पहले उन्होंने अपने एक दोस्त से कहा था, "जब मैं इस दुनिया से जाऊं, तो लोग मुझे मेरी मुस्कान और मेरे काम के लिए याद रखें।"