Dipika Kakar Cancer Surgery: कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस की आज होगी सर्जरी; शोएब ने लिखा - दुआओं और हौसले की जरूरत

Update: 2025-06-03 07:35 GMT

Dipika Kakar Cancer Surgery: 'ससुराल सिमर का' में सिमर का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाली दीपिका को कुछ समय पहले स्टेज 2 लिवर कैंसर होने का पता चला था। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उनके लिवर में पाया गया ट्यूमर असल में कैंसर था और यह अब स्टेज 2 तक पहुंच गया है। दीपिका ने अपनी इस बीमारी के बारे में इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट के जरिए खुलासा किया।

अब इस बीमारी से लड़ते हुए दीपिका की सर्जरी होने जा रही है। उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। शोएब ने बताया कि दीपिका की सर्जरी आज यानी 3 जून को होगी और यह एक लंबी सर्जरी होगी। उन्होंने सभी से अपील की है कि इस समय दीपिका के लिए दुआ करें।


इससे पहले सर्जरी की तारीख तय की गई थी, लेकिन दीपिका को फ्लू हो जाने के कारण डॉक्टरों ने सर्जरी टाल दी थी। अब जब दोबारा तारीख तय हुई है, तो फैंस लगातार सोशल मीडिया पर दीपिका के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे है।

दीपिका और शोएब ने इस बीमारी की जानकारी अपने यूट्यूब चैनल के जरिए दी थी। वीडियो में जहां शोएब काफी इमोशनल दिखे, वहीं दीपिका ने हिम्मत के साथ कहा कि वह इस बीमारी से मजबूती से लड़ेंगी।

फिलहाल सभी की नजरें दीपिका की सर्जरी और उसकी सफलता पर टिकी है। सभी यही चाहते है कि वह जल्द स्वस्थ होकर अपनी पुरानी जिंदगी में वापस लौटें। 

शुरुआत में लगा एसिडिटी, फिर सामने आया कैंसर


एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ सोशल मीडिया पर शेयर करते है। कुछ दिन पहले ही शोएब ने एक इमोशनल वीडियो में बताया कि दीपिका के पेट में पिछले कुछ दिनों से दर्द था।

उन्हें पहले लगा कि शायद ये एसिडिटी की वजह से हो रहा है लेकिन जब दर्द से राहत नहीं मिली तो उन्होंने अपने फैमली डॉक्टर से संपर्क किया। शुरूआती जांच के बाद ये पता चला कि दीपिका के लिवर के बाएं हिस्से में एक ट्यूमर है। जिसका साइज एक टेनिस बॉल के बराबर है। 

जिसके बाद सर्जरी की योजना बनाई गई, लेकिन बुखार और फ्लू के कारण इसे टालना पड़ा। लेकिन इसके कुछ दिनों बाद दीपिका ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि जांच में पता चला कि यह ट्यूमर मैलिग्नेंट यानी सेकेंड स्टेज का कैंसर है। कैंसर होने की खबर ने न केवल दीपिका और उनके परिवार को बल्कि उनके लाखों फैंस को भी हिला कर रख दिया है। 

Tags:    

Similar News