The Raja Saab: प्रभास की फिल्म का टीजर जारी; रोमांस, एक्शन और हॉरर से भरपूर है कहानी, जानिए फिल्म की रिलीज डेट

Update: 2025-06-16 09:08 GMT

The Raja Saab: साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द राजा साब’ का टीजर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। लंबे समय से फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसमें भूतिया माहौल, शानदार डायलॉग्स, प्रभास का रोमांटिक अंदाज और संजय दत्त की दमदार एंट्री ने सभी की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है।

शानदार अंदाज में हुआ टीजर लॉन्च


फिल्म के टीजर को भव्य अंदाज में लॉन्च किया गया। इवेंट में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी, हालांकि प्रभास इसमें शामिल नहीं हो सके। फिर भी ऑडियंस का उत्साह देखते ही बन रहा था। टीजर में प्रभास के कई अंदाज देखने को मिले रोमांटिक, डरावना और एक्शन से भरपूर।

हवेली बनी फिल्म की जान


इस फिल्म की सबसे खास बात इसकी विशाल और डरावनी हवेली है, जो लगभग 41,256 स्क्वायर फीट में फैली है। इसे आर्ट डायरेक्टर राजीवन नांबियार ने डिजाइन किया है। ये हवेली सिर्फ एक सेट नहीं बल्कि फिल्म का एक अहम किरदार बन गई है, जो दर्शकों को रोमांचित करेगी।

टीजर में क्या है खास?

टीजर की शुरुआत होती है एक घने जंगल और बैकग्राउंड वॉइस से "यह घर मेरा शरीर है, यहां की दौलत मेरी रूह, मेरे जाने के बाद भी इसे मैं ही भोगूंगा..."

Full View

इसके बाद प्रभास की एंट्री होती है। टीजर में संजय दत्त का लुक काफी जबरदस्त है। टीजर देखने के बाद लोग यही सोच रहे है कि क्या वही असली 'भूत' है या असली 'राजा साब'?

फिल्म की स्टारकास्ट


टीजर दर्शकों को आकर्षित करने में पूरी तरह कामयाब है। आपको बता दें कि फिल्म का निर्देशन मारुति ने किया है और इसे टी. जी. विश्व प्रसाद ने पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। साथ ही फिल्म में म्यूजिक थमन एस ने दिया है।


इस पैन-इंडिया फिल्म में प्रभास के साथ लीड रोल में मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार और संजय दत्त नजर आएंगे।

फिल्म कब होगी रिलीज


प्रभास की मचअवेटेड फिल्म ‘द राजा साब’ 5 दिसंबर 2025 को हिंदी के साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी। टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अब देखना ये होगा कि क्या फिल्म वाकई उतनी ही रोमांचक होगी, जितना इसका टीजर है?

Tags:    

Similar News