Tara Sutaria & Veer Pahariya: तारा और वीर का रिश्ता हुआ ऑफिशियल, सोशल मीडिया पर किया प्यार का इजहार
तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने सोशल मीडिया पर किया प्यार का इजहार, रिश्ते की हुई पुष्टि
Tara Sutaria & Veer Pahariya: बॉलीवुड में अक्सर सेलेब्स की लव लाइफ चर्चा का विषय बनती रहती है, और इस बार इस लिस्ट में शामिल हुए है तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया। बीते कुछ समय से इन दोनों के रिश्ते को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब इन खबरों पर खुद तारा और वीर ने मुहर लगा दी है।
हाल ही में तारा सुतारिया ने अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘थोड़ी सी दारू’ की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें वह सिंगर एपी ढिल्लों के साथ नजर आ रही है। यह गाना हाल ही में रिलीज हुआ है और दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा है। इसी पोस्ट पर वीर पहाड़िया ने कमेंट किया ‘माय लव’ जिस पर तारा ने भी तुरंत प्यार भरा जवाब देते हुए लिखा “माइन”।
इन दोनों के बीच का यह मीठा सा कमेंट एक्सचेंज लोगों को काफी पसंद आया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैंस ने इसे एक तरह से रिश्ते की पब्लिक कंफर्मेशन मान लिया।
तारा और वीर को कुछ समय पहले मुंबई के एक स्पेनिश रेस्टोरेंट के बाहर एक साथ स्पॉट किया गया था। तभी से दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चा तेज हो गई थी। हालांकि, उस वक्त दोनों ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया था। इससे पहले तारा का नाम करीना कपूर के कजिन आदर जैन के साथ जुड़ा था, लेकिन दोनों का रिश्ता अब खत्म हो चुका है।
वहीं वीर पहाड़िया का नाम भी कई बार चर्चा में रहा है। वह महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते है और पहले सारा अली खान के साथ रिश्ते में रह चुके है। हालांकि अभी तक तारा और वीर ने खुलकर कोई इंटरव्यू या बयान नहीं दिया है।