Bigg Boss 19: तान्या मित्तल बनी घर की नई ‘विलेन’, कुनिका-गौरव की दोस्ती में डाली दरार

Update: 2025-08-28 11:07 GMT

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 शुरू होते ही घर के अंदर ड्रामा और साजिश का लेवल लगातार बढ़ता जा रहा है। पहले ही हफ्ते में रिश्तों की परीक्षा शुरू हो गई है। खासकर गौरव खन्ना और कुनिका सदानंद का रिश्ता, जिसे दर्शक अब तक सबसे प्यारा मान रहे थे, तान्या मित्तल की वजह से टूटने की कगार पर पहुंच गया है।

तान्या ने लगाई आग

नए प्रोमो में दिखाया गया कि तान्या मित्तल ने बड़ी चालाकी से कुनिका और गौरव के बीच गलतफहमियां पैदा कर दी। तान्या ने कुनिका से कहा कि घर में उनकी सबसे करीबी बॉन्डिंग गौरव से नहीं, बल्कि उन्हीं से है। इसके बाद उन्होंने माहौल ऐसा बनाया कि कुनिका को गौरव पर शक होने लगा।

कुनिका-गौरव की बहस

तान्या की बातों के बाद कुनिका और गौरव के बीच जमकर बहस हुई। गौरव ने समझाने की कोशिश की कि तान्या बस गेम खेल रही हैं, लेकिन कुनिका मानने को तैयार नहीं हुईं। गुस्से में उन्होंने साफ कहा-

"मैं किसी की मां नहीं हूं। अगर कोई मुझे इस नजरिए से देखता है, तो सामने आकर कहे, मेरी पीठ पीछे गेम मत खेले।"

तान्या का खुला राज

इसी बीच तान्या का असली चेहरा भी सामने आया। उन्होंने जीशान कादरी से बात करते हुए खुद माना कि उन्होंने ही कुनिका को गौरव के खिलाफ भड़काया। बाहर गार्डन एरिया में बैठकर वो इस लड़ाई का मजा लेती भी नजर आई।

सोशल मीडिया पर ट्रोल


तान्या की इस चालाकी पर सोशल मीडिया पर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। कुछ लोग उन्हें “एंटरटेनिंग” कह रहे हैं, तो कई यूजर्स ने उन्हें घर की नई ‘विलेन’ करार दिया।

साफ है कि बिग बॉस 19 में अभी से गेम और रिश्तों की दिशा बदलने लगी है। अब देखना ये होगा कि तान्या की ये रणनीति कितने दिनों तक काम आती है और क्या गौरव-कुनिका की दोस्ती बच पाएगी या पूरी तरह टूट जाएगी।

Tags:    

Similar News