Tanushree Dutta: रोते वीडियो पर बोली तनुश्री, ड्रामा नहीं, सच में खतरे में हूं; कहा - मेरी सुपारी दी गई,

तनुश्री बोली - मेरा वीडियो ड्रामा नहीं था, मैं सच में खतरे में हूं; लोग पीछा कर रहे है, गाड़ी का ब्रेक भी फेल किया गया

Update: 2025-07-26 14:35 GMT

Tanushree Dutta: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है। हालही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वे फूट-फूटकर रोती नजर आई। इस वीडियो में तनुश्री ने दावा किया कि उन्हें पिछले कई सालों से मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। हालांकि, कुछ लोगों ने उनके इस वीडियो को ‘ड्रामा’ बता दिया। अब तनुश्री ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उनका दर्द असली है और यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है।

तनुश्री ने बताया कि उनका वह वीडियो अचानक ही पोस्ट हुआ था। वह लंबे समय से मानसिक दबाव से गुजर रही थी और जब उनका इमोशनल ब्रेकडाउन हुआ, तो उन्होंने वह वीडियो डाल दिया। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता था कि वह वीडियो इतना वायरल हो जाएगा। यह मेरे पिछले 5 सालों का दर्द था, जो बाहर आ गया।”


तनुश्री दत्ता ने इंटरव्यू में बताया कि साल 2018 में मीटू मूवमेंट के बाद से उनकी जिंदगी में कई डरावनी और हैरान करने वाली घटनाएं होने लगी। साथ ही उन्होंने बताया कि एक बार उनकी कार के ब्रेक काट दिए गए थे, जिससे उनका एक्सीडेंट हो गया। इसके अलावा जब वह होटल में रुकती थी, तो उनके कमरे की स्पेयर चाबी किसी और को दे दी जाती थी। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग लगातार उनका पीछा करते है, उनकी हर गतिविधि की वीडियो रिकॉर्डिंग करते है और उन्हें डराने की कोशिश करते है। तनुश्री का यह भी आरोप है कि उनके खाने में कुछ मिलाया जा रहा था, जिससे वह लगातार बीमार रहने लगी।


तनुश्री का कहना है कि उन्हें ऐसा महसूस होता है जैसे किसी ने उनके पीछे लोगों को लगा दिया है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है मेरी सुपारी दी गई है। ये लोग मेरी हर गतिविधि पर नजर रखते है। तनुश्री ने यह भी कहा कि जो कुछ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुआ था, वही उनके साथ भी हो सकता है। 

Tags:    

Similar News