SM Raju: फिल्म 'वेट्टुवम' की शूटिंग के दौरान स्टंटमैन एसएम राजू की मौत; स्टंट करते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा

फिल्म 'वेट्टुवम' की शूटिंग के दौरान कार स्टंट करते वक्त स्टंटमैन एसएम राजू की हादसे में मौत।

Update: 2025-07-14 11:19 GMT

SM Raju: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर स्टंटमैन एसएम राजू का एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हादसे में निधन हो गया। 13 जुलाई को वे एक खतरनाक कार स्टंट कर रहे थे, तभी ये हादसा हुआ और उनकी जान चली गई।


एसएम राजू अभिनेता आर्य की अपकमिंग फिल्म ‘वेट्टुवम’ के लिए एक स्टंट सीन शूट कर रहे थे। सीन के दौरान उन्हें तेज रफ्तार में एक एसयूवी कार को रैंप पर चलाकर पलटाना था। जब कार हवा में पलटी खाई, तो संतुलन बिगड़ गया और कार कई बार पलटते हुए जमीन पर गिर गई। हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यह पूरी घटना कैद हुई है।

कुछ सेकंड तक कोई हलचल न होने पर शूटिंग क्रू राजू की मदद के लिए दौड़ा। जब उन्हें कार से बाहर निकाला गया, तब तक उनकी हालत गंभीर हो चुकी थी। उन्हें तुरंत नागपट्टिनम के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


एसएम राजू, जिनका असली नाम मोहन राज था, तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले के रहने वाले थे और वे पिछले कई सालों से फिल्मों में बतौर स्टंटमैन काम कर रहे थे। 52 वर्षीय राजू ने कई बड़ी फिल्मों में खतरनाक स्टंट किए थे और इंडस्ट्री में एक भरोसेमंद नाम बन चुके थे।

भारतीय फिल्मों में बड़े-बड़े स्टंट सीन आज आम है, लेकिन इन खतरनाक दृश्यों के पीछे काम करने वाले कलाकारों की सुरक्षा अक्सर खतरे में रहती है। एसएम राजू की मौत एक बार फिर इस बात की याद दिलाती है कि स्टंट कलाकारों की सुरक्षा को लेकर इंडस्ट्री में और गंभीरता लाने की जरूरत है।

Tags:    

Similar News