The Family Man 3: नए विलेन से होगी श्रीकांत तिवारी की टक्कर; इस दिन आ रहा है ‘द फैमली मैन’ का नया सीजन
'द फैमिली मैन 3' में जयदीप और निमरत की एंट्री, श्रीकांत तिवारी की नई जंग के लिए फैंस एक्साइटेड
The Family Man 3: पॉपुलर वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' का तीसरा सीजन अब जल्द ही आने वाला है। 27 जून को मेकर्स ने इसका एनाउंसमेंट वीडियो जारी कर दिया है, जिसे देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे है। वीडियो में एक बार फिर मनोज बाजपेयी श्रीकांत तिवारी के रोल में दिखे और हर बार की तरह इस बार भी कहानी में नया ट्विस्ट है।
क्या खास है इस बार?
इस सीजन में दो नए चेहरे शामिल हुए है जयदीप अहलावत और निमरत कौर। वीडियो में जयदीप का फर्स्ट लुक सामने आया है, जो काफी दमदार लग रहा है। वहीं मनोज बाजपेयी एक रिलेशनशिप काउंसलर के रूप में नजर आ रहे है।
इस सीजन में भी श्रीकांत तिवारी की दोहरी जिंदगी फिर से दिखाई जाएगी एक तरफ वो देश के लिए मिशन पर रहेंगे है, दूसरी तरफ घर की जिम्मेदारियों से भी जूझेंगे।
फैमली मैन 3 स्टार कास्ट
'द फैमिली मैन 3' में मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के रोल में नजर आएंगे। उनके साथ प्रियामणि उनकी पत्नी सुचित्रा की भूमिका में होंगी। शारिब हाशमी जेके तलपड़े के किरदार में वापसी करेंगे। इस बार सीरीज में दो नए चेहरे भी नजर आएंगे जयदीप अहलावत एक खतरनाक दुश्मन के रूप में दिखेंगे, जबकि निमरत कौर की एंट्री भी एक अहम किरदार में होगी। श्रीकांत तिवारी के बच्चों के रोल में अलेशा ठाकुर और वेदांत सिन्हा फिर से नजर आएंगे। नई कास्ट और ट्विस्ट के साथ यह सीजन और भी दिलचस्प होने वाला है।
फैंस का रिएक्शन
जैसे ही वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर फैन्स की प्रतिक्रियाएं आने लगी। किसी ने लिखा, "गजब, बवाल, बेमिसाल!" तो किसी ने कहा, "मनोज और जयदीप को भिड़ते देखना काफी मजेदार होगा।"
द फैमली मैन 3 रिलीज डेट
फिलहाल मेकर्स ने सिर्फ एनाउंसमेंट किया है, अभी रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन इतना जरूर बताया गया है कि सीरीज इसी साल प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
'द फैमिली मैन 3' का ऐलान होते ही फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। मनोज बाजपेयी की दमदार एक्टिंग, जयदीप और निमरत की नई एंट्री से यह सीजन पहले से ज्यादा इंटेंस और थ्रिलिंग होने वाला है।