Special Ops 2 Review: एक्शन, थ्रिल और जबरदस्त परफॉर्मेंस से भरा स्पेशल ऑप्स 2; केके मेनन की वापसी धमाकेदार

‘स्पेशल ऑप्स 2’ में हिम्मत सिंह की दमदार वापसी, साइबर टेरेरिज्म पर बनी थ्रिल से भरपूर है सीरीज

Update: 2025-07-18 10:51 GMT

Special Ops 2 Review: लंबे इंतजार के बाद ‘स्पेशल ऑप्स 2’ आखिरकार रिलीज हो गया है और फैंस की उम्मीदों पर बिल्कुल खरा उतरता है। इस सीरीज में एक बार फिर केके मेनन उर्फ हिम्मत सिंह अपने खास अंदाज में देश को बचाने निकल पड़े है। पहले सीजन की जबरदस्त सफलता के बाद सीजन 2 ने भी दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह बना ली है।

इस बार की कहानी पूरी तरह से साइबर क्राइम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के खतरे पर आधारित है। देश के जाने-माने साइंटिस्ट डॉ. पीयूष भार्गव का अपहरण हो जाता है, साथ ही एक इंटेलिजेंस ऑफिसर की हत्या कर दी जाती है। अब मिशन है डॉ. भार्गव को सुरक्षित वापस लाना, क्योंकि वो देश की सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां रखते है। 


सीरीज में एक के बाद एक ट्विस्ट आते है और हर एपिसोड में कुछ नया देखने को मिलता है। 7 एपिसोड्स की यह सीरीज एक पल को भी बोर नहीं करती। हर एपिसोड लगभग 50 मिनट का है लेकिन किसी भी मोड़ पर कहानी ढीली नहीं पड़ती। एक्शन, थ्रिल और इमोशंस से भरपूर ये सीरीज पूरी तरह से एंटरटेन करती है।

केके मेनन हमेशा की तरह इस बार भी शानदार है। उनकी गंभीरता इस किरदार के लिए बिल्कुल परफेक्ट बनाती है। वहीं, करण टैकर इस सीरीज में बेहद डैशिंग नजर आते है और उनकी परफॉर्मेंस देखकर यही लगता है कि उन्हें अब तक और बड़े मौके मिलने चाहिए थे।


ताहिर राज भसीन इस बार एक अलग ही अंदाज में विलेन बने है। बिना खून-खराबे के वो डर पैदा करते है और उसमें सफल भी होते है। प्रकाश राज, गौतमी कपूर, मुज्जमिल इब्राहिम, परमीत सेठी, सैयामी खेर और आरिफ जकारिया जैसे कलाकारों ने भी अपने-अपने किरदार बखूबी निभाए है।

नीरज पांडे और शिवम नायर की जोड़ी ने फिर से कमाल कर दिखाया है। डायरेक्शन शानदार है और सीरीज की स्पीड इतनी तेज है कि सांस लेने का मौका नहीं देती। राइटिंग अच्छी है, हालांकि कुछ जगहों पर थोड़ी और मजबूत हो सकती थी।


कुल मिलाकर, ‘स्पेशल ऑप्स 2’ एक शानदार थ्रिलर है जो आपको पूरी तरह से बांधे रखती है। अगर आपने पहला सीजन देखा है, तो ये सीजन मिस मत कीजिए और अगर नहीं देखा, तो अब पूरा शो बिंज-वॉच करने का सही मौका है!

Tags:    

Similar News