The Bads Of Bollywood: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का डायरेक्टोरियल डेब्यू, नेटफ्लिक्स ने रिलीज किया पहला वीडियो

Update: 2025-08-17 10:17 GMT

The Bads Of Bollywood: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने आखिरकार इंडस्ट्री में कदम रख दिया है। लंबे समय से चर्चाओं में रही उनकी वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का फर्स्ट लुक रविवार (17 अगस्त) को नेटफ्लिक्स ने रिलीज कर दिया। इसके साथ ही आर्यन ने बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू किया है।

सीरीज के पहले वीडियो को नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया। कुछ ही देर में यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फैंस आर्यन के स्टाइल और डायलॉग डिलीवरी देखकर बेहद एक्साइटेड हो गए हैं। कई लोग उनकी तुलना शाहरुख खान से कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “आवाज बिल्कुल पापा जैसी है।” वहीं दूसरे ने मज़ाकिया अंदाज में कहा - “बाप नंबरी, बेटा दस नंबरी।”

इससे पहले शाहरुख खान ने अपने फैंस से बातचीत (Ask SRK) के दौरान नेटफ्लिक्स को मजाकिया अंदाज में ‘फटकार’ लगाई थी और पूछा था कि आखिर आर्यन की सीरीज का फर्स्ट लुक कब आएगा। इसी दौरान नेटफ्लिक्स ने अनाउंस किया था कि 17 अगस्त को सुबह 11 बजे वीडियो रिलीज किया जाएगा।

सीरीज को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है। खास बात यह है कि इस शो में शाहरुख खान भी एक कैमियो करते नजर आएंगे। खुद किंग खान ने कहा था “मैं तो हूं ही, हक से।”

फैंस के बीच इस सीरीज को लेकर काफी बज है और रिलीज से पहले ही लोग इसे हिट बता रहे है। अब सबकी नजरें 20 अगस्त पर है, जब नेटफ्लिक्स इस शो का एक्सक्लूसिव प्रीव्यू रिलीज करेगा।

Tags:    

Similar News