Pratik Shah: होमबाउंड सिनेमैटोग्राफर प्रतीक पर कई महिलाओं ने लगाए गंभीर आरोप, धर्मा प्रोडक्शन ने बनाई दूरी; हंसल मेहता बोले - शोषण पर चुप्पी..

Update: 2025-05-31 14:31 GMT

Pratik Shah: फिल्म ‘होमबाउंड’ के सिनेमैटोग्राफर प्रतीक शाह इन दिनों विवादों में घिरे है। उन पर 20 से ज्यादा महिलाओं ने यौन उत्पीड़न और अनुचित व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए है। सोशल मीडिया पर बढ़ते विवाद के बीच, अब धर्मा प्रोडक्शन ने भी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

क्या है पूरा मामला?

इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब इंडिपेंडेंट फिल्ममेकर अभिनव सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने महिलाओं को चेतावनी दी कि वे प्रतीक शाह से सतर्क रहें। इसके बाद कई महिलाओं ने सामने आकर प्रतीक शाह के कथित दुर्व्यवहार के बारे में बताया।

फिल्ममेकर सृष्टि रिया जैन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कई स्क्रीनशॉट्स शेयर किए, जिनमें प्रतीक पर पुराने आपत्तिजनक व्यवहार के आरोप नजर आए। उन्होंने यह भी बताया कि यह वही व्यक्ति है जिसने इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत की ओर से दिखाई गई फिल्म ‘होमबाउंड’ में काम किया था।

धर्मा प्रोडक्शन का बयान


विवाद बढ़ने के बाद धर्मा प्रोडक्शन ने साफ किया कि प्रतीक शाह कुछ समय के लिए फ्रीलांसर के तौर पर ‘होमबाउंड’ से जुड़े थे। उनके खिलाफ प्रोजेक्ट के दौरान किसी कास्ट या क्रू की ओर से कोई औपचारिक शिकायत नहीं की गई थी। धर्मा ने यह भी कहा कि वे किसी भी तरह के यौन उत्पीड़न को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करते।

पुराना रिकॉर्ड भी आया सामने

हॉलीवुड रिपोर्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन वुमन सिनेमैटोग्राफर्स कलेक्टिव (IWCC) ने बताया कि प्रतीक शाह पर पहले भी कई शिकायत हुई है। उस वक्त प्रतीक ने माफी मांगते हुए कहा था कि यह गलती दोबारा नहीं होगी।

शोषण करने वालों को बेनकाब करना जरूरी है - हंसल मेहता

सिनेमैटोग्राफर प्रतीक शाह पर लगे आरोपों के बीच, फिल्ममेकर हंसल मेहता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट साझा कर लिखा -

‘‘शोषण चुप्पी और डर में बढ़ता है। जिनके पास ताकत है, अगर वे गलत करते है तो उनकी जांच होनी चाहिए और दोषी पाए जाने पर बिना देर किए उन्हें बेनकाब किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शोषण सिर्फ यौन नहीं, मानसिक और भावनात्मक भी होता है, और यह किसी एक जेंडर तक सीमित नहीं है। क्रिएटिव वर्कस्पेस में टॉक्सिक व्यवहार को 'पैशन' के नाम पर नहीं छिपाना चाहिए। पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए।’’

सोशल मीडिया से गायब हुए प्रतीक


बढ़ते आरोपों के बीच प्रतीक शाह ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ बयानबाजी जारी है और कई महिलाएं उनके व्यवहार को लेकर खुलकर बोल रही है।

फिल्म ‘होमबाउंड’ की सफलता

गौरतलब है कि ‘होमबाउंड’ को हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में 'अनसर्टेन रिगार्ड' सेक्शन में दिखाया गया। फिल्म को वहां 9 मिनट की स्टैंडिंग ओवेशन भी मिली थी। फिल्म में ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा जैसे कई सितारों ने काम किया था।


Tags:    

Similar News