Tanushree Dutta: तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर फिर लगाए गंभीर आरोप, कहा- जो सुशांत के साथ हुआ, वही मेरे साथ हो रहा है
तनुश्री दत्ता का आरोप, नाना पाटेकर और बॉलीवुड गैंग कर रहे है पीछा, जहर देकर मारने की भी कोशिश हुई
Tanushree Dutta: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया जिसमें वे रोते हुए नजर आई। इस वीडियो में तनुश्री ने कहा कि उन्हें पिछले कई सालों से मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है और इसके पीछे बॉलीवुड का एक बॉलीवुड गैंग और अभिनेता नाना पाटेकर शामिल है।
तनुश्री और नाना पाटेकर का विवाद नया नहीं है। साल 2008 में फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर तनुश्री ने नाना पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसी आरोप के साथ भारत में #MeToo मूवमेंट की शुरुआत हुई थी। इसके बाद 2018 में तनुश्री ने नाना पाटेकर, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और दो अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। हालांकि कोर्ट ने शिकायत में देरी का हवाला देते हुए इसे खारिज कर दिया और 2019 में पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की, जिसमें कोई पुख्ता सबूत नहीं मिलने की बात कही गई।
अब तनुश्री ने फिर से नाना पाटेकर पर परेशान करने का आरोप लगाया है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "पिछले चार-पांच सालों से मेरे साथ बेहद अजीब और डरावनी घटनाएं हो रही है। रोज सुबह और रात कोई मेरे घर की घंटी बजाता है, लेकिन दरवाजा खोलने पर सामने कोई नहीं होता। घर के बाहर लगातार अजीबोगरीब आवाजें सुनाई देती है, जैसे कोई दरवाजा पीट रहा हो या घंटी बजा रहा हो, लेकिन देखने पर वहां कोई नहीं होता।
जहां भी जाती हूं, लगता है कोई मेरा पीछा कर रहा है। मेरे कई प्रोजेक्ट्स जबरन छीन लिए गए। मुझे हर तरफ से मानसिक रूप से तोड़ने और डराने की कोशिश की जा रही है।” उन्होंने बताया कि उनके घर में अजीब आवाजें आती है, मेड उनके खाने में कुछ मिला देती थी जिससे वे कई घंटे बेहोश रहती थी। तनुश्री का कहना है कि उन्हें जहर देकर मारने की कोशिश की गई।
तनुश्री ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का भी जिक्र किया और कहा कि “जिस तरह सुशांत के साथ हुआ, वैसा ही मेरे साथ किया जा रहा है।” साथ ही एक्ट्रेस ने दावा किया कि होटल में उन्हें डराया जाता था, दरवाजे खटखटाए जाते थे, और मानसिक रूप से तोड़ने की कोशिश होती थी। तनुश्री दत्ता का आरोप, नाना पाटेकर और बॉलीवुड गैंग कर रहे है पीछा, जहर देकर मारने की भी कोशिश हुई।