Sanjay Dutt: जिस हीरोइन के साथ संजय दत्त ने की हिट फिल्में, उसी की बेटी को नहीं पहचान पाए; बोले ये कौन है?
Sanjay Dutt: मुंबई की बारिश के बीच बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त हाल ही में एक रेस्टोरेंट के बाहर पैपराजी से मुलाकात करते नजर आए। ये मुलाकात काफी मस्ती भरी और मजेदार रही। संजय दत्त पार्टी से बाहर निकलते ही पैपराजी से बात करने लगे और बारिश में खड़े फोटोग्राफर्स को देखकर चिंता भी जताई। उन्होंने कहा, “घर जाओ… बारिश हो रही है।”
संजय दत्त ने पैपराजी से क्या कहा?
इसी दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने सबका ध्यान खींच लिया। फोटोग्राफर्स ने संजय दत्त को बताया कि वे एक और सेलेब राशा का इंतजार कर रहे है। इस पर संजय दत्त थोड़े कंफ्यूज नजर आए और पूछ बैठे – ‘कौन राशा?’ जब पैपराजी ने बताया कि वो रवीना टंडन की बेटी है, तब संजय ने सिर हिलाते हुए कहा, “अच्छा, जाओ।” और फिर अपनी कार में बैठ गए।
देखिए वायरल वीडियो
अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस पर खूब मजेदार रिएक्शन दे रहे है। कई लोग हैरान है कि संजय दत्त, जो रवीना टंडन के साथ कई हिट फिल्में कर चुके है, वे उनकी बेटी को नहीं पहचान पाए।
इन फिल्मों में साथ नजर आए संजय दत्त और रवीना टंडन
संजय और रवीना ने ‘आतिश: फील द फायर’, ‘जंग’, ‘क्षत्रिय’ और ‘एलओसी कारगिल’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। दर्शकों को भी दोनो की जोड़ी खूब पसंद आती है। जानकारी के लिए बता दें कि संजय दत्त और रवीना टंडन आखरी बार साल 2023 में रिलीज हुई ओटीटी सीरीज 'घुड़चढ़ी' में एक साथ नजर आए थे।
बात करे रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की तो उन्होंने हाल ही में फिल्म ‘आज़ाद’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। अक्सर वह अपनी मां के साथ इवेंट्स में नजर आती है।