Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: प्रणीत पर बरसे सलमान खान, तान्या बनी घर की एंटरटेनमेंट क्वीन; अमाल मलिक के लिए सबसे खास होगा ये वीकेंड का वार
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: ‘बिग बॉस 19’ का पहला वीकेंड का वार आज (30 अगस्त) रात धमाकेदार होने वाला है। शो के होस्ट सलमान खान कंटेस्टेंट्स की हफ़्तेभर की परफॉर्मेंस पर क्लास लगाते दिखेंगे। इस बार का एपिसोड खास इसलिए भी है क्योंकि इसमें सलमान खान का गुस्सा और प्यार दोनों ही देखने को मिलेगा।
प्रणीत मोरे पर भड़के सलमान खान
वीकेंड का वार में सलमान खान स्टैंडअप कॉमेडियन और कंटेस्टेंट प्रणीत मोरे की जमकर खिंचाई करेंगे। दरअसल, प्रणीत ने एक बार अपने स्टैंडअप कॉमेडी शो में सलमान पर तंज कसा था। प्रोमो वीडियो में सलमान कहते दिख रहे हैं - “मुझे पता है आपने मेरे बारे में क्या बोला है। जोक आपने मेरे ऊपर मारे, अगर मैं आपकी जगह होता तो आप कैसे रिएक्ट करते? आपको हंसाना था, मेरा नाम इस्तेमाल किया। मुझे लगता है कि आपको इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए।”
सलमान की यह बात सुनकर प्रणीत बिल्कुल चुप हो जाते हैं और घर के अंदर का माहौल सीरियस हो जाता है।
तान्या मित्तल की तारीफ करेंगे सलमान
जहां एक तरफ प्रणीत को डांट पड़ने वाली है, वहीं दूसरी ओर सलमान खान तान्या मित्तल की जमकर तारीफ करते नजर आएंगे। भाईजान कहेंगे कि तान्या इस हफ्ते सबसे अच्छा खेली हैं और उन्होंने घरवालों व दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है।
बसीर अली और अमाल मलिक पर भी गुस्सा होंगे सलमान
सलमान का गुस्सा यहां थमने वाला नहीं है। वे बसीर अली और सिंगर अमाल मलिक पर भी नाराजगी जताते दिखेंगे। बसीर अली को सलमान उनका असली चेहरा दिखाएंगे, जबकि अमाल मलिक को लताड़ लगाने के बाद एक बड़ा सरप्राइज भी देंगे। शो में अमाल की गर्लफ्रेंड की एंट्री होने वाली है, जिसे देखकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
बिग बॉस 19 में कौन-कौन?
इस सीजन में कई चर्चित चेहरे शामिल हैं - अमाल मलिक, तान्या मित्तल, बसीर अली, प्रणीत मोरे, अश्नूर कौर, जीशान कादरी, नगमा मिराजकर, अवेज दरबार, नेहल चुडासमा, अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना और नतालिया जानोसजेक जैसे नामों ने घर में एंट्री ली है।
कब और कहां देखें शो?
‘बिग बॉस 19’ का पहला वीकेंड का वार आज रात देखा जा सकेगा। शो कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे और जियो सिनेमा/हॉटस्टार पर रात 9 बजे से स्ट्रीम होगा।