Salman Khan: सलमान ने पिता सलीम खान की सीख को बताया लाइफ चेंजिंग, कहा - "काश मैंने पहले मान ली होती ये बात"
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की पिता की सीख, फैंस बोले- ये बातें हर किसी को समझनी चाहिए।
Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जो अब काफी चर्चा में है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने पिता और मशहूर लेखक सलीम खान की एक महत्वपूर्ण सीख को याद किया और अफसोस जताया कि काश उन्होंने उस समय इस सलाह को गंभीरता से लिया होता।
सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर लिखा,"आपका वर्तमान अतीत बन जाता है और अतीत आपके भविष्य को प्रभावित करता है। वर्तमान एक तोहफे की तरह है, इसका सही इस्तेमाल करें। गलतियां बार-बार मत दोहराइए, क्योंकि वे आदत बन जाती है और फिर आपका चरित्र। अपनी गलतियों के लिए दूसरों को दोष मत दीजिए। कोई भी आपको वह करने के लिए मजबूर नहीं कर सकता जो आप करना नहीं चाहते।"
सलमान ने बताया कि ये बातें उनके पिता ने उन्हें कहीं थी, और ये बिल्कुल सच है। उन्होंने आगे लिखा, "काश मैंने ये बातें पहले सुनी होती, लेकिन अभी भी देर नहीं हुई है।" इस पोस्ट के साथ सलमान ने Being Human की ब्लैक टीशर्ट में अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है।
फैन्स की प्रतिक्रियाएं
सलमान खान के इस भावुक पोस्ट पर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा, "सलीम साहब की बातें जिंदगी को समझने वाली होती है। जो भी इन पर अमल करेगा, उसे कम ठोकरें खानी पड़ेंगी।" दूसरे यूजर ने लिखा, "आप इन बातों को अगली पीढ़ी को जरूर सिखाइए।"
सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
सलमान खान जल्द ही फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में नजर आएंगे, जिसे अपूर्व लाखिया निर्देशित कर रहे है। इस फिल्म में वे एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाएंगे। फिल्म गलवान घाटी में 2020 में हुए भारत-चीन तनाव पर आधारित है।
सलमान ने पीटीआई से बातचीत में कहा, "यह फिल्म शारीरिक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण है। मैं ट्रेनिंग कर रहा हूं क्योंकि लद्दाख जैसी ऊंचाई पर एक्शन सीन शूट करना आसान नहीं होता।" फिल्म 26 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।