'रुबिनव' ने मनाई लॉन्ग डिस्टेंस मैरीज एनिवर्सरी, कहा - मैं यहां, तू वहां

Update: 2021-06-22 14:12 GMT

मुंबई। रुबिनव के नाम से मशहूर टीवी अभिनेत्री और बिग बॉस सीजन 14 की विजेता रुबीना दिलैक और अभिनेता अभिनव शुक्ला ने आज शादी की तीसरी सालगिरह मनाई।  इस समय अभिनव दक्षिण अफ्रीका में खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग व्यस्त है और रुबीना मुंबई में है।  ऐसे में इस खूबसूरत कपल ने लांग डिस्टेंस मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। रुबीना ने अपने एयरपोर्ट से अभिनव को वीडियो कॉलिंग करते हुए एक फोटो शेयर कर लिखा, "मैं यहां, तू वहां।"

रुबीना ने इसके आलावा एक अन्य वीडियो शेयर कर अभिनव को मैरिज एनिवर्सरी की बधाई दी। वीडियो के साथ संदेश में लिखा, "तुम मेरी ताकत हो, तुम मेरी कमजोरी हो! तुम मेरी रोशनी हो, तुम मेरा अंधेरे हो...तुम तूफान हो, तुम शांति हो..आपके साथ हर एक दिन एक आशीर्वाद की तरह होता है और हमारे पागलपन का आनंद ले रही हूं..लव यू मेरे...मंचकिन।"



Tags:    

Similar News