Sushmita Sen: रोहमन शॉल ने सुष्मिता सेन संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी; 7वी एनिवर्सरी पर लिखा इमोशनल नोट
7वीं एनिवर्सरी पर रोहमन शॉल का इमोशनल पोस्ट, सुष्मिता सेन संग रिश्ते पर खोला दिल का राज
Sushmita Sen: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और मॉडल रोहमन शॉल एक समय इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों में से एक थे। दोनों तीन साल तक रिलेशनशिप में रहे और 2021 में अलग हो गए। इसके बाद भी अक्सर दोनों को साथ देखा गया, जिससे फैंस के बीच पैचअप की खबरें चलने लगी। अब रोहमन शॉल ने खुद इस रिश्ते की सच्चाई साझा की है।
रोहमन शॉल ने अपनी और सुष्मिता सेन की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा - आज पूरे 7 साल हो गए, कुछ रिश्ते अपने नाम से आगे निकल जाते है, लेकिन उनकी अहमियत कभी कम नहीं होती। तुम्हें मैंने शतरंज सिखाई थी, और आज तुम मुझे बिना रहम किए हर बार हरा देती हो। तुमने मुझे तैरना सिखाया। और हाँ, मुझे अब तक के सबसे अच्छे हेयरकट देने के लिए शुक्रिया कैसे न कहूँ।
हमने डर बदले, रोल्स बदले और अपनी ताकतें भी। और शह–मात के खेल और गहरे पानी के बीच, हमने एक ऐसा रिश्ता पा लिया जो किसी लेबल से कहीं ज्यादा लंबा चला।
ना हम अब लवर है, ना अजनबी बल्कि कुछ और ही, ज्यादा अनमोल!!!
उस मोहब्बत के लिए शुक्रगुजार हूँ जो हमने महसूस की, और उस खामोश दोस्ती के लिए जो आज भी जिंदा है।
सुष्मिता सेन ने हमेशा अपने रिश्ते को खुलेआम स्वीकार किया था। अब ब्रेकअप के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त बने हुए है। रोहमन का यह पोस्ट साफ करता है कि उनके बीच अब रोमांटिक रिश्ता नहीं है, लेकिन दोनों की दोस्ती कायम है।
आपको बता दें कि रोहमन शॉल मॉडलिंग के अलावा एक्टिंग में भी हाथ आजमा चुके है। वह पिछले साल साउथ फिल्म ‘अमरण’ में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने शॉर्ट फिल्म ‘माय फादर्स डॉक्टर’ में भी काम किया है और कई मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुके है।