Tanvi The Great: आ गई अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ की फिल्म की रिलीज डेट, पोस्टर किया शेयर

हाल ही में सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर रिलीज डेट के साथ शेयर किया गया है।

Update: 2025-05-19 17:19 GMT

Tanvi The Great: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म तन्वी द ग्रेट की रिलीज डेट सामने आ गई है। अनुपम खेर ने फिल्म के निर्देशन की बागडोर संभालने के साथ ही इसमें काम भी किया है। हाल ही में सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर रिलीज डेट के साथ शेयर किया गया है। बता दें कि, रिलीज से दो महीने पहले ही अनुपम खेर की फिल्म की वैश्विक स्तर पर चर्चा हो रही है।

एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

आपको बताते चलें कि, बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ”लोग उसे अलग कहते थे, लेकिन उसने कभी इसे कमजोरी नहीं समझा. जबकि दुनिया ने उसे एक-एक करके बक्सों में फिट करने की कोशिश की, उसने उन्हें एक-एक करके तोड़ना चुना। तन्वी द ग्रेट एक रिमाइंडर है कि अलग होना आपको कम नहीं बनाता है, यह आपको अजेय बनाता है. तन्वी द ग्रेट का पहला पोस्टर. ताकत, सपनों और अजेय साहस की कहानी. 18 जुलाई को सिनेमाघरों में तन्वी से मिलें।”

जानिए फिल्म में कौन से कलाकार आएंगे नजर

आपको बताते चलें कि, बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर की इस फिल्म में अब मेकर्स ने इसका पहला ऑफिशियल पोस्टर शेयर किया है। बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आने वाली शुभांगी दत्त पोस्टर में दिखाई दे रही हैं। बोमन ईरानी ने राजा साब, इयान ग्लेन ने माइकल सिमंस, जैकी श्रॉफ ने ब्रिगेडियर जोशी, अरविंद स्वामी ने मेजर श्रीनिवासन, पल्लवी जोशी ने विद्या रैना, करण ठक्कर ने कैप्टन समर रैना और अभिनेता नासिर ने ब्रिगेडियर केएन राव का किरदार निभाया है।

Tags:    

Similar News