Ramayana: रामायण फिल्म के सेट से रवि दुबे ने शेयर की खास तस्वीर, फैंस बोले- अब और इंतजार नहीं होता!

रामायण सेट से रवि दुबे ने रणबीर संग फोटो की शेयर, लिखा- "विश्व विजय है राम", फैंस बोले- अब और इंतजार नहीं!

Update: 2025-07-18 13:17 GMT

Ramayana: रणबीर कपूर और साई पल्लवी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में टीवी के जाने-माने अभिनेता रवि दुबे लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे है। हाल ही में रवि दुबे ने फिल्म के सेट से एक खास तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

रवि दुबे ने यह फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है, जिसमें वह फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी और भगवान राम का किरदार निभा रहे रणबीर कपूर के साथ नजर आ रहे है। फोटो को शेयर करते हुए रवि ने लिखा, “धैर्य धनी है, महागुणी है, विश्व विजय है राम।” उन्होंने रणबीर कपूर को “भाई” और नितेश तिवारी को “लीजेंड” बताया।

यह तस्वीर फिल्म के सेट की लग रही है, हालांकि तीनों कलाकार इसमें गेटअप में नहीं दिख रहे। फैंस ने इस तस्वीर को काफी पसंद किया है और कमेंट्स में फिल्म को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया है। बता दें कि ‘रामायण’ को बॉलीवुड की सबसे बड़ी और महंगी फिल्मों में गिना जा रहा है। यह दो भागों में रिलीज होगी पहला पार्ट 2026 की दिवाली पर और दूसरा पार्ट 2027 में आएगा।

फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी सीता माता, यश रावण और सनी देओल हनुमान का किरदार निभा रहे है। इसके अलावा अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह, लारा दत्ता, कुणाल कपूर और अरुण गोविल जैसे कई बड़े सितारे फिल्म का हिस्सा है।

जुलाई की शुरुआत में ही फिल्म की शूटिंग पूरी की गई है। रवि दुबे और रणबीर कपूर की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है। फैंस का कहना है कि राम-लक्ष्मण की ये जोड़ी थिएटर में एक अलग ही जादू बिखेरेगी, और वो बेसब्री से इस महाकाव्य को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे है।

Tags:    

Similar News