Sara Arjun: 40 के रणवीर 20 साल छोटी एक्ट्रेस संग करेंगे रोमांस, जानिए कौन है ‘धुरंधर’ की नई हीरोइन; उम्र में आधी लेकिन एक्टिंग जबरदस्त
‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह संग दिखेंगी 20 साल छोटी सारा अर्जुन, जानिए कौन है ये टैलेंटेड एक्ट्रेस
Who Is Sara Arjun: रणवीर सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर चर्चा में है। उनके 40वें बर्थडे पर फिल्म का पहला लुक रिलीज किया गया, जिसमें उनका एक्शन लुक फैन्स को खूब पसंद आ रहा है। लेकिन फर्स्ट लुक में एक और चेहरा सबका ध्यान खींच रहा है, सारा अर्जुन का जो रणवीर से 20 साल छोटी है और इस फिल्म में उनके अपोजिट नजर आएंगी।
कौन है सारा अर्जुन?
सारा अर्जुन साउथ के मशहूर एक्टर राज अर्जुन की बेटी है। उन्होंने बहुत ही कम उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। सारा ने 5 साल की उम्र तक कई टीवी एड्स में काम किया, जिनमें मैगी और मैकडॉनल्ड्स जैसे बड़े ब्रांड्स शामिल है।
फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरुआत
सारा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2011 में तमिल फिल्म ‘देइवा थिरुमगल’ से की थी। इस फिल्म में उन्होंने विक्रम के साथ काम किया था और उनके किरदार ‘नीला’ ने सभी का दिल जीत लिया था। इसके बाद उन्होंने कई हिंदी, तमिल, मलयालम और तेलुगु फिल्मों में काम किया।
बॉलीवुड में भी दिखा एक्टिंग का जलवा
सारा अर्जुन ने हिंदी फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई है। वो ‘एक थी डायन’, ‘404’, ‘जज्बा’, और ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा, मणिरत्नम की सुपरहिट फिल्मों ‘पोन्नियिन सेलवन I और II’ में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। इन फिल्मों में उन्होंने ऐश्वर्या राय के किरदार ‘नंदिनी’ के यंग वर्जन का रोल निभाया था।
'धुरंधर' में रणवीर-सारा का रोमांस
अब सारा अर्जुन, रणवीर सिंह के साथ ‘धुरंधर’ में नजर आएंगी। यह पहली बार होगा जब रणवीर खुद से इतनी छोटी उम्र की एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते दिखेंगे। फिल्म में दोनों की जोड़ी और लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
‘धुरंधर’ की रिलीज डेट
‘धुरंधर’ एक एक्शन गैंगस्टर ड्रामा है, जिसे ‘उरी’ फेम आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में रणवीर और सारा के अलावा संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे कई बड़े सितारे नजर आएंगे। फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
रणवीर सिंह और सारा अर्जुन की नई जोड़ी फैंस के लिए काफी फ्रेश और दिलचस्प होगी। अब देखना है कि पर्दे पर इनकी केमिस्ट्री कितनी असरदार साबित होती है!