Coolie Trailer: रजनीकांत की धाकड़ एंट्री और आमिर खान का धमाकेदार लुक ने जीता दिल; इस दिन रिलीज होगी फिल्म
रजनीकांत की ‘कुली’ ट्रेलर ने मचाई धूम, आमिर खान का लुक वायरल; फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी
Coolie Trailer: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कुली’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। शनिवार, 2 अगस्त को सन पिक्चर्स के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च हुए इस ट्रेलर ने कुछ ही मिनटों में धमाल मचा दिया। रिलीज के महज चंद मिनट के अंदर ही इसने 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए।
3 मिनट 2 सेकेंड लंबे इस ट्रेलर में एक्शन, ड्रामा और इमोशन का जबरदस्त तड़का है। रजनीकांत का अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। ट्रेलर की शुरुआत में श्रुति हासन, नागार्जुन और सत्यराज नजर आते है। जैसे ही रजनीकांत के किरदार देवा की एंट्री होती है, माहौल में जोश भर जाता है।
फिल्म का सबसे बड़ा सरप्राइज आमिर खान का लुक है। काले रंग की गंजी और दोनों हाथों पर टैटू के साथ, वह पूरी तरह बीस्ट मोड में नजर आते है। एक सीन में वह दो बंदूकों से दुश्मनों पर टूट पड़ते है। फैंस उनके इस नए अंदाज को देखकर हैरान है और ट्रेलर को बार-बार देख रहे है।
इस फिल्म को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है, जबकि संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है। ट्रेलर में गुंडाराज और स्मगलिंग की झलक मिलती है। फिल्म को इसके जबरदस्त एक्शन के चलते A सर्टिफिकेट मिला है।
‘कुली’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस दिन इसका मुकाबला अयान मुखर्जी की ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ से होगा। यानी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।
रिलीज के 3 घंटे के अंदर ही ट्रेलर को 40 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। सोशल मीडिया पर लोग रजनीकांत की तारीफ कर रहे है और आमिर खान के रोल को फिल्म का सबसे बड़ा सरप्राइज बता रहे है।