Coolie Review: रजनीकांत का धमाकेदार एक्शन, आमिर का सरप्राइज और नागार्जुन-उपेंद्र की दमदार एक्टिंग; जानिए कैसी है कुली

रजनीकांत की ‘कुली’ में धमाकेदार एक्शन, आमिर का सरप्राइज कैमियो, नागार्जुन-उपेंद्र की एक्टिंग की तारीफ

Update: 2025-08-14 11:01 GMT

Coolie Review: रजनीकांत की एक्शन थ्रिलर ‘कुली’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और पहले दिन से ही फैंस में उत्साह देखने को मिला। सोशल मीडिया पर दर्शकों के रिव्यू आने शुरू हो गए है, जिनमें राय बंटी हुई है।

कई लोग उपेंद्र और नागार्जुन की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे है, वहीं कुछ का मानना है कि फिल्म उतनी अच्छी नहीं है। रजनीकांत के एक्शन, डांस और वन लाइनर्स को फैंस ने खूब पसंद किया। आमिर खान का कैमियो भी दर्शकों के लिए एक सरप्राइज रहा। हालांकि, कुछ लोगों ने इसे निर्देशक लोकेश कनगराज की कमजोर फिल्मों में से एक बताया।

फिल्म की शुरुआत होती है एक बंदरगाह से, जहां तस्करी का धंधा चलता है। इसके पीछे है चालाक सरगना साइमन (नागार्जुन) और उसका साथी दयाल (सोबिन शाहिर)। साइमन का बेटा अर्जुन (कन्ना रवि) इस गैरकानूनी काम से नफरत करता है और ईमानदार अफसर बनना चाहता है।

दूसरी ओर, देवा (रजनीकांत) एक पुराना बोर्डिंग हाउस चलाता है। उसे पता चलता है कि उसके दोस्त राजशेखर (सत्यराज) की मौत हुई है, तो वह उसकी बेटी प्रीति (श्रुति हासन) और उसकी दो बहनों की जिम्मेदारी लेता है। जल्द ही खुलासा होता है कि मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई, बल्कि उसकी हत्या हुई थी।

राजशेखर ने एक ऐसा इलेक्ट्रिक चेंबर बनाया था, जो लाश को मिनटों में राख में बदल देता है। सरकार ने इसे खतरनाक मानकर बैन कर दिया था, लेकिन दयाल इसे दुश्मनों को खत्म करने के लिए इस्तेमाल करना चाहता था। इसके बाद देवा और प्रीति इस साजिश का सच सामने लाने के लिए आगे बढ़ते है, जिसमें कई ट्विस्ट और धोखे सामने आते है।

निर्देशक लोकेश कनगराज ने फिल्म को पूरी तरह रजनीकांत के फैंस को ध्यान में रखकर बनाया है। पहले हाफ में कहानी धीमी है, लेकिन दूसरे हाफ में एक्शन और ट्विस्ट तेज हो जाते है। 2 घंटे 50 मिनट की फिल्म में कई कैमियो है, जिनमें आमिर खान भी शामिल है, जो फिल्म में मजा बढ़ा देते है। कुल मिलाकर फिल्म देखने लायक है।

शुरुआत में माना जा रहा था कि ‘वॉर 2’ के सामने ‘कुली’ का असर कम होगा, लेकिन दर्शकों की बढ़ती दिलचस्पी देखकर इसके शोज बढ़ा दिए गए है। खासकर हिंदी बेल्ट में आमिर खान के कैमियो की वजह से फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Tags:    

Similar News