Raid 2: रिलीज होते ही फिल्म को पहुंचा ये नुकसान, क्या फ्लॉप कैटेगरी में जाएंगी फिल्म
रिलीज रेड 2 फिल्म सिनेमाघर में आज रिलीज हो गई है तो वहीं पर फिल्म को बड़ा झटका लगा है। रिलीज होते ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है।
RAID 2: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की हाल ही में रिलीज रेड 2 फिल्म सिनेमाघर में आज रिलीज हो गई है तो वहीं पर फिल्म को बड़ा झटका लगा है। रिलीज होते ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है। फिल्म के रिलीज होने के बाद वायरल होने की खबरें सामने आने से एक्टर अजय देवगन और मेकर्स के लिए परेशानी खड़ी हो सकती हैं। कई बार फ़िल्मों को फ्लॉप होने का झटका भी लगा हैं।
इन साइट्स पर लीक हुई फिल्म
मिली जानकारी के मुताबिक, एक्टर अजय देवगन की फिल्म RAID 2 आज मई के पहले दिन रिलीज हुई है। रिलीज के कुछ घंटे में फिल्म Tamilrockers, Telegram, Movierulz और Filmyzilla जैसी साइट्स पर फिल्म उपलब्ध हो गई है. उससे भी बड़ी टेंशन मेकर्स के लिए यह है कि फिल्म HD क्वालिटी में इन साइट्स पर मौजूद है। यह पहली बार नहीं है कि, फिल्मों को पायरेटेड साइट्स के चक्कर में फ्लॉप होने का संकट उठाना पड़ा।
7 साल बाद आया रेड का दूसरा पार्ट
आपको बताते चलें कि, बॉलीवुड की फिल्म रेड का दूसरा पार्ट हाल फिलहाल रिलीज हुआ है। इससे पहले स्टार अजय देवगन की फिल्म रेड साल 2018 में आई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इस बार कास्ट बदल चुकी है। इसमें एक्टर अजय देवगन अमय पटनायक की भूमिका में दोबारा से है। वहीं पर अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख, वाणी कपूर समेत कई स्टार्स दिखे हैं। माना जा रहा हैं कि फिल्म अच्छी कमाई कर सकती हैं।