Priyanka Chopra: ब्लैकपिंक के कॉन्सर्ट में झूमे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, बेटी मालती के फेवरेट गाने पर किया डांस

प्रियंका-निक पहुंचे ब्लैकपिंक कॉन्सर्ट, बेटी मालती के पसंदीदा गाने पर डांस करता दिखा स्टार कपल

Update: 2025-07-27 12:18 GMT

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस एक बार फिर अपने प्यारे अंदाज की वजह से चर्चा में है। हाल ही में दोनों न्यू यॉर्क में के-पॉप ग्रुप ब्लैकपिंक के कॉन्सर्ट में पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर मस्ती की। खास बात ये रही कि उन्होंने अपनी बेटी मालती मैरी के फेवरेट गाने ‘एपीटी’ पर भी डांस किया, जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

प्रियंका-निक का डांस वीडियो वायरल


प्रियंका ने इस कॉन्सर्ट की कई झलकियां अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। एक स्टोरी में ब्लैकपिंक की सदस्य लीसा को स्टेज पर परफॉर्म करते हुए दिखाया और लिखा, "व्हाट अ क्वीन!" इसके अलावा एक वीडियो में प्रियंका और निक दोनों बेटी के पसंदीदा गाने पर झूमते नजर आए। दोनों की बॉन्डिंग और मुस्कुराहट ने फैंस का दिल जीत लिया है।

ब्लैकपिंक की फैन है प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा पहले भी कई बार बता चुकी है कि वह ब्लैकपिंक की बड़ी फैन है। उन्होंने इस बार अपने सोशल मीडिया पर लीसा, जेनी, रोज और जिस्सू की परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए उन्हें टैग भी किया और लिखा कि सभी स्टेज पर शानदार लग रही थी।

इस इवेंट में प्रियंका ग्रे ड्रेस और खूबसूरत इयररिंग्स में नजर आईं, जबकि निक जोनस शर्ट, पैंट और जैकेट में काफी हैंडसम लग रहे थे। दोनों का यह स्टाइलिश लुक भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

प्रियंका के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स


हाल ही में प्रियंका को फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ में देखा गया था, जिसमें उनके साथ इद्रिस एल्बा और जॉन सीना भी नजर आए थे। जल्द ही वे वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ के दूसरे सीजन में भी नजर आएंगी। इसके अलावा, प्रियंका एस.एस. राजमौली की फिल्म ‘SSMB 29’ में महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ काम करती दिखाई देंगी।

Tags:    

Similar News