Connie Francis Passed Away: ‘प्रिटी लिटिल बेबी’ फेम सिंगर कोनी फ्रांसिस ने 87 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
सिंगर कोनी फ्रांसिस का 87 की उम्र में निधन, म्यूजिक वर्ल्ड में शोक की लहर
Connie Francis Passed Away: अमेरिकी म्यूजिक इंडस्ट्री की जानी-मानी गायिका कोनी फ्रांसिस अब इस दुनिया में नहीं रही। 87 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। उनके दोस्त और रिकॉर्ड कंपनी कॉन्सेटा रिकॉर्ड्स के अध्यक्ष रॉन रॉबर्ट्स ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है। रॉन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “भारी मन और दुख के साथ ये बताना पड़ रहा है कि मेरी प्यारी दोस्त कोनी फ्रांसिस अब हमारे बीच नहीं रही।”
हालांकि उनकी मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि 2 जुलाई को उन्हें अचानक तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत थोड़ी बेहतर होने पर 4 जुलाई को उन्होंने स्वतंत्रता दिवस में भी हिस्सा लिया था और सोशल मीडिया पर बताया था कि वो अब बेहतर महसूस कर रही है।
कोनी फ्रांसिस ने अपने करियर की शुरुआत 1957 में की थी और 1964 तक उनका म्यूजिक करियर अपने शिखर पर रहा। उस दौर में जब रॉक एन रोल म्यूजिक का जलवा था, तब कोनी अपनी आवाज से लाखों दिलों पर छा गई। उनके हिट गानों में ‘स्टूपिड क्यूपिड’, ‘हूज सॉरी नाउ?’, और ‘प्रिटी लिटिल बेबी’ शामिल है। इन गानों ने उन्हें इंटरनेशनल स्टार बना दिया।
गायकी के अलावा कोनी ने फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने 'वेयर द बॉयज आर' और 'फॉलो द बॉयज' जैसी फिल्मों में अभिनय किया। अपने आत्मविश्वास और स्टाइल के कारण वो उस दौर की फैशन आइकन भी बन गई थी।
कोनी फ्रांसिस का असली नाम कॉन्सेटा रोज मारिया फ्रैंकोनेरा था। उन्होंने अपने स्टेज नाम से दुनियाभर में पहचान बनाई और अपनी सुरीली आवाज से संगीत प्रेमियों के दिलों में हमेशा के लिए जगह बना ली। उनके निधन की खबर से दुनियाभर के फैंस को झटका लगा है।