Preity Zinta: प्रीति जिंटा का सराहनीय कदम, शहीदों के परिवार के लिए दान किए इतने करोड़; कहा सैनिकों के बलिदान की भरपाई मुश्किल

Update: 2025-05-25 11:35 GMT

Preity Zinta: बॉलीवुड अभिनेत्री और आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने एक बार फिर अपने नेक काम से लोगों का दिल जीत लिया है। उन्होंने शहीद सैनिकों की विधवाओं और बच्चों के लिए 1.10 करोड़ रुपये का दान दिया है।

यह दान प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत दिया गया है। उन्होंने यह योगदान दक्षिण पश्चिमी कमान के आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) को सौंपा।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद लिया फैसला


प्रीति जिंटा ने यह दान हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद किया, जो 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा किया गया था। जानकारी के लिए बता दें कि इस हमले में कई जवान शहीद हुए थे।

जयपुर में हुआ कार्यक्रम

शनिवार को जयपुर में सेना की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रीति जिंटा भी शामिल हुई। उन्होंने कहा, "हमारे सैनिकों के बलिदान की भरपाई कभी नहीं हो सकती, लेकिन हम उनके परिवारों के साथ खड़े रह सकते है और उन्हें आगे बढ़ने में मदद कर सकते है।"

सोशल मीडिया पर साझा किया था भावुक पोस्ट


प्रीति ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट में लिखा - "मैं हर किसी के लिए नहीं कह सकती क्योंकि सभी दुख को अलग तरह से महसूस करता है। फौजी परिवार से होने के नाते ये बातें मुझे बहुत करीब से छूती है, इसलिए मैं खुलकर अपनी भावनाएं जाहिर करती हूं। मैंने फौजियों का संघर्ष, खून, पसीना और आंसू करीब से देखे है। कभी-कभी लगता है कि फौजी के परिवार खुद फौजियों से ज्यादा मजबूत होते है। वो मां जो अपने बेटे देश के लिए कुर्बान कर देती है, वो पत्नियां जो अपने पति की मुस्कान दोबारा नहीं देख पाएंगी और वो बच्चे जो अपने माता-पिता का मार्गदर्शन कभी नहीं पाते। यही उनकी सच्चाई है, और ये कभी नहीं बदलेगी।"

Tags:    

Similar News