Prajakta Koli: प्राजक्ता कोली ने रचा इतिहास, टाइम 100 क्रिएटर्स लिस्ट में शामिल होने वाली बनी पहली भारतीय
प्राजक्ता कोली ने TIME100 Creators लिस्ट में बनाई जगह, बनीं पहली भारतीय कंटेंट क्रिएटर
Prajakta Koli: भारत की मशहूर यूट्यूबर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने एक नया इतिहास रच दिया है। टाइम मैगजीन ने हाल ही में TIME100 Creators List 2025 जारी की है, जिसमें दुनियाभर के टॉप कंटेंट क्रिएटर्स को जगह मिली है। इस लिस्ट में भारत से केवल प्राजक्ता कोली को चुना गया है। इस उपलब्धि के साथ ही वह इस लिस्ट में शामिल होने वाली पहली भारतीय कंटेंट क्रिएटर बन गई है।
TIME की लिस्ट में नाम आने के बाद प्राजक्ता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा,"हम TIME100CREATORS लिस्ट में शामिल हो गए। इस पल में मुझे बहुत कुछ महसूस करना चाहिए और उससे भी ज्यादा कहना चाहिए, लेकिन सच कहूं तो अभी सिर्फ दो शब्द दिमाग में आ रहे है - धन्यवाद।"
उन्होंने आगे लिखा, "मेरे दर्शकों का धन्यवाद, जो हमेशा मेरे साथ रहे, मुझ पर विश्वास किया। मेरे परिवार का धन्यवाद, जो हर जादुई और मुश्किल पल में मेरे साथ खड़ा रहा। मेरी टीम का धन्यवाद, जो हमेशा मेरी ताकत बनी रही। और 21 साल की प्राजक्ता का धन्यवाद, जिसने बिना किसी प्लान, बिना तैयारी, सिर्फ दिल से कहानियों के प्यार से एक क्रिएटर के तौर पर सफर शुरू किया। तो हां, धन्यवाद। शायद कहने के लिए यही सब कुछ है और शायद, यही सब कुछ है।
प्राजक्ता कोली ने अपने करियर की शुरुआत एक रेडियो स्टेशन में इंटर्न के रूप में की थी। साल 2015 में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल "MostlySane" शुरू किया। आज उनके यूट्यूब पर 7.2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है साथ ही इंस्टाग्राम पर 8.7 मिलियन फॉलोअर्स है।
यूट्यूब पर सफलता पाने के बाद प्राजक्ता कोली ने एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रखा। उन्होंने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘Mismatched’ में अहम भूमिका निभाई, जिससे उन्हें काफी पहचान मिली। इसके बाद वह वरुण धवन के साथ फिल्म ‘जुग जुग जियो’ और विद्या बालन के साथ ‘नीयत’ जैसी फिल्मों में भी नजर आई।
प्राजक्ता की कमाई भी किसी बड़े फिल्मी सितारे से कम नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, वे अपने यूट्यूब चैनल से हर महीने लगभग 40 लाख रुपये की कमाई करती है। इसके अलावा फिल्मों और टीवी शोज में काम करने के लिए वह करीब 30 लाख रुपये तक की फीस लेती है। साल 2024 में उनकी कुल संपत्ति लगभग 16 करोड़ रुपये आंकी गई।
जब देश में यूट्यूब और कंटेंट क्रिएशन का चलन नया था, उस समय प्राजक्ता ने अपने ऑर्गेनिक और सादगी भरे वीडियो से दर्शकों का दिल जीता। आज वह ग्लोबल लेवल पर भारत का नाम रोशन कर रही है। TIME100 Creators List में उनकी मौजूदगी इस बात का प्रमाण है कि अगर जुनून और सच्चाई हो, तो कोई भी सपना हकीकत में बदला जा सकता है।