Pawandeep Health Update: पवनदीप की तबियत पहले से बेहतर, हॉस्पिटल में गाया गाना, फैंस ने कहा ऐसा साहस सिर्फ…

पवनदीप की सेहत बेहतर, तीन दिन पहले ICU से नॉर्मल रूम में किया गया था शिफ्ट, आज गाना गाते हुए सोशल मीडिया पर डाला वीडियो

Update: 2025-05-14 18:12 GMT

Pawandeep Health Update: सोनी टीवी के रियालिटी शो इंडियन आइडल 12 के विजेता रहे सिंगर पवनदीप राजन की तबीयत पहले से बेहतर है। कुछ ही दिन पहले उनकी टीम ने सोशल मीडिया के माध्यम से हेल्थ अपड़ेट जारी किया था।

जिसके बाद आज पवनदीप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर स्वास्थ्य से जुड़ा अपडेट दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वे अस्पताल के बेड पर बैठे हुए मशहूर गाना "तू जहां, जहां रहेगा… तेरा साया साथ होगा" गाते नजर आ रहे हैं। उनके इस गीत को सुनने के लिए अस्पताल का स्टाफ भी खड़ा होकर तालियां बजा रहा है। वीडियो में पवनदीप ने हाथ जोड़कर और दिल वाले इमोजी के साथ अपने फैंस को धन्यवाद कहा।

सिंगर की इस पोस्ट पर उनके फैंस बहुत प्यार बरसा रहे है, एक यूजर लिखा - ऐसा साहस सिर्फ पवन में ही हो सकता है, जो अस्पताल के बिस्तर से भी अपनी जादुई आवाज बिखेर रहा है। वह चट्टान की तरह मजबूत है, उसका संकल्प अटल है। बस कुछ ही दिनों की बात है। हम सबकी दुआओं से शेर मंच की शान फिर से कायम करेगा।

पवनदीप की सेहत में सुधार, फिलहाल फिजियोथेरेपी जारी

जानकारी के लिए बता दें कि पवनदीप को तीन दिन पहले ICU से नॉर्मल रूम में शिफ्ट किया गया था। एक्सीडेंट के बाद उनकी हालत गंभीर थी और वे उठ भी नहीं पा रहे थे। फिलहाल उनकी फिजियोथेरेपी चल रही है, लेकिन डॉक्टर्स के मुताबिक वह अगले 6 हफ्तों तक चल नहीं पाएंगे। उनकी रिकवरी धीरे-धीरे हो रही है और फैंस लगातार उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे है।

कैसे हुआ था एक्सीडेंट?

पवनदीप के एक्सीडेंट को लेकर एक चौकाने वाली वजह सामने आ रही थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बीते रविवार 5 मई को वे ड्राइवर राहुल और दोस्त अजय के साथ नोएडा के लिए रवाना हुए। जिस दौरान रात को तकरीबन ढ़ाई बजे जब उनकी कार गजरौला में चौपला ओवरब्रिज से नीचे उतरी और हाईवे किनारे खड़े कैंटर के पीछे घुस गई। हादसे के समय ड्राइवर राहुल नीद में थे, जिसके चलते कार सड़क दुर्घटना की शिकार हुई। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

Tags:    

Similar News