Pankaj Jha: पंचायत के विधायक जी ने बॉलीवुड पर उठाया सवाल; बोले - हिंदी सिनेमा 95% बकवास, लगता है रिहैब सेंटर...
‘पंचायत’ एक्टर पंकज झा ने हिंदी सिनेमा को बताया बकवास, बोले- 95% कंटेंट समझ नहीं आता
Pankaj Jha: ‘पंचायत’ वेब सीरीज में विधायक चंदकिशोर सिंह उर्फ चंदू के किरदार निभाने वाले अभिनेता पंकज झा अपनी एक्टिंग और बेबाक बयानों के लिए मशहूर है। हालही में अभिनेता पंकज झा ने हिंदी सिनेमा के कंटेंट को लेकर सवाल उठाया है।
Vidhayak ji spitting pure facts 💯😂 pic.twitter.com/R14EcXaIuE
— v. Jatin (@JatinTweets_) July 11, 2025
पंकज झा ने एक पॉडकास्ट में कहा कि आज का 95% हिंदी सिनेमा समझ नहीं आता कि किसके लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है जैसे ये फिल्में किसी रिहैब सेंटर के लिए बनाई गई है। न कहानी में कोई सार है, न स्क्रिप्ट में कोई दिशा। सब कुछ बिखरा हुआ है।”
पंकज झा ने अपने पुराने इंटरव्यू में बॉलीवुड में होने वाली राजनीति पर भी बात की थी। उन्होंने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर है जो दूसरों का काम छीन लेते है।
उन्होंने ये भी कहा था कि एक वक्त पर उन्हें 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में सुल्तान का किरदार ऑफर हुआ था, लेकिन आखिरी समय पर उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया। बाद में यह रोल पंकज त्रिपाठी को मिला और उसी फिल्म से उनकी किस्मत बदल गई। उन्होंने पंकज त्रिपाठी का नाम लिए बिना कहा था कि कुछ लोग अपनी संघर्ष की कहानी को ग्लैमराइज करके पेश करते है।
पंकज झा कौन है?
बिहार के सहरसा से आने वाले पंकज झा नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से एक्टिंग की पढ़ाई कर चुके है। वे सिर्फ एक्टर ही नहीं, बल्कि लेखक, निर्देशक और पेंटर भी है। उनका मानना है कि वह एक बॉर्न एक्टर है, लेकिन कभी भी भीड़ में शामिल होकर काम नहीं करना चाहते। इसलिए वह कम प्रोजेक्ट्स करते है और अपने काम में यकीन रखते है।
पंकज झा का ये बयान हिंदी सिनेमा की मौजूदा स्थिति पर एक कड़ी टिप्पणी है। जहां एक तरफ वो अपने सटीक अभिनय से दर्शकों का दिल जीत रहे है, वहीं दूसरी तरफ वो बॉलीवुड की भीतर की सच्चाइयों को भी खुलकर सामने रख रहे है।