Hina Khan: क्या है आखिर हिना की शादी की चुनरी पर लिखा इस 8 नंबर का राज, वजह जानकर करेंगे विश्वास

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ शादी करके जहां पर फैंस को चौंका दिया था वहीं पर शादी से जुड़ी कई अपडेट सामने आ रही है।

Update: 2025-06-05 18:49 GMT

Hina Khan: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ शादी करके जहां पर फैंस को चौंका दिया था वहीं पर शादी से जुड़ी कई अपडेट सामने आ रही है। कपल ने अपने लंबे समय के प्यार को बड़े ही सादे ढंग से नया नाम दिया गया। जहां पर हिना खान की चुनरी पर आपने 8 नंबर तो देखा ही होगा। यह नंबर आखिर क्यों लिखा गया इसके पीछे का क्या राज है इसकी एक वजह है जो जानिए क्या है।

हिना खान की चुनरी पर लिखा 8 नंबर आखिर क्या है

टीवी एक्ट्रेस हिना खान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर कल सामने आई थी। जिसके बाद एक तस्वीर में हिना खान की साड़ी पर उनके और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी का नाम हिंदी में लिखा हुआ है। खास बात ये है कि इसके बीच नंबर 8 भी लिखा हुआ है। दरअसल यहां पर 8 नंबर का लिखने के पीछे एक खास तरह की वजह सामने आई है। सिल्वर थ्रेड एम्ब्रॉयडरी से हिना और रॉकी के नामों के साथ ही 8 भी लिखा हुआ है जो इंफिनिटी को दर्शाता है. यानी कि हमेशा के लिए. इसका मतलब ये है कि हिना और रॉकी इसके जरिए कहना चाह रहे हैं हमारा साथ हमेशा का है।

शादी की तस्वीरें की शेयर

आपको बताते चलें कि, हिना और रॉकी ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। जहां पर फैंस ने तस्वीरों के साथ सब फैंस का आशीर्वाद मांगा है। कपल ने पोस्ट में लिखा, ”’दो अलग-अलग दुनियाओं से, हमने प्यार का एक यूनिवर्स बनाया. हमारे मतभेद मिट गए, हमारे दिल एक हो गए, जिससे एक ऐसा बंधन बना जो जिंदगी भर रहेगा. हम अपना घर, अपनी रोशनी, अपनी उम्मीद हैं और साथ मिलकर हम सभी बाधाओं को पार करते हैं. आज, हमारा मिलन हमेशा के लिए प्यार और कानून में सील हो गया है. हम पत्नी और पति के रूप में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं।”

Tags:    

Similar News