Special Ops 2 Release Date: एक्शन और सस्पेंस से भरपूर ‘स्पेशल ऑप्स 2’ की नई रिलीज डेट अनाउंस; जानें कब होगी स्ट्रीम
स्पेशल ऑप्स 2 अब 18 जुलाई को होगा स्ट्रीम, हिम्मत सिंह की टीम फिर एक नए मिशन पर लौट रही है धमाकेदार अंदाज में!
Special Ops 2 Release Date: ‘स्पेशल ऑप्स 2’ का इंतजार कर रहे फैंस को अब थोड़ा और सब्र करना होगा। केके मेनन की दमदार वापसी वाली यह सीरीज अब तय तारीख पर नहीं, बल्कि एक हफ्ते बाद 18 जुलाई को रिलीज होगी। खुद हिम्मत सिंह यानी केके मेनन ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर दी है। उन्होंने कहा कि कुछ हालात मेकर्स के हाथ में नहीं थे, लेकिन खुशखबरी यह है कि इस बार सभी एपिसोड एक साथ स्ट्रीम किए जाएंगे।
आपको बता दें कि सीरीज के इस नए चैप्टर में कहानी सिर्फ बंदूकों और बॉर्डर तक सीमित नहीं है, बल्कि अब खतरा डिजिटल दुनिया में है। यह सीजन साइबर आतंकवाद और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां दुश्मन दिखाई नहीं देता, लेकिन उसका असर पूरे देश पर हो सकता है।
हिम्मत सिंह को इस बार एक अदृश्य साइबर दुश्मन को पकड़ने की जिम्मेदारी दी जाती है। देश में तेजी से बढ़ रहे डिजिटल पेमेंट और AI सिस्टम के बीच, यह मिशन और भी ज्यादा संवेदनशील और रोमांचक हो गया है।
इस बार ‘स्पेशल ऑप्स 2’ में दर्शकों को कई पुराने और कुछ नए चेहरे देखने को मिलेंगे। केके मेनन एक बार फिर हिम्मत सिंह के दमदार किरदार में नजर आएंगे। उनके साथ पिछले सीजन के अहम किरदार भी वापसी कर रहे है, जिनमें करण टैकर, विनय पाठक, मुज़म्मिल इब्राहिम, सैयामी खेर और मेहर विज शामिल है।
तो वहीं, इस नए सीजन में दो नए कलाकारों की एंट्री हुई है, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता प्रकाश राज और एक्टर ताहिर राज भसीन की। इन दोनों की मौजूदगी से सीरीज की कहानी और भी ज्यादा दिलचस्प और रोमांचक होने वाली है।
पहले सीजन को दर्शकों ने जबरदस्त प्यार दिया था। ट्विस्ट से भरी इस कहानी ने दर्शकों को स्क्रीन से बांध कर रखा था। अब लगभग 5 साल बाद, ‘स्पेशल ऑप्स’ एक नए रूप में लौट रही है और इस बार दांव और भी बड़ा है। आपको बता दें कि 18 जुलाई से ‘स्पेशल ऑप्स 2’ के सभी एपिसोड जियोसिनेमा और डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होंगे।