Sardaar Ji 3 Controversy: दिलजीत दोसांझ के समर्थन में उतरे नसीरुद्दीन शाह, बोले - “वो गंदी राजनीति का शिकार हुआ है”

पाक एक्ट्रेस संग फिल्म पर मचा बवाल, नसीरुद्दीन शाह बोले- दिलजीत पर हो रहा है राजनीतिक हमला

Update: 2025-06-30 14:25 GMT

Sardaar Ji 3 Controversy: दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवादों में घिरे हुए है। फिल्म में उनके साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी को लेकर कई लोगों ने नाराजगी जताई है। सोशल मीडिया पर दिलजीत को जमकर ट्रोल किया जा रहा है और यहां तक कि FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) ने तो उनकी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ से उन्हें हटाने की मांग भी कर दी है। इसी बीच बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत के समर्थन में खुलकर आवाज उठाई है।

नसीरुद्दीन शाह ने क्या कहा?


नसीरुद्दीन शाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,“मैं दिलजीत दोसांझ के साथ हूं। वह गंदी राजनीति का शिकार हुआ है। कुछ लोग बस उन पर हमला करने का मौका ढूंढ रहे है। फिल्म की कास्टिंग का फैसला दिलजीत ने नहीं, निर्देशक ने किया था।”

उन्होंने आगे लिखा, “कुछ लोग भारत और पाकिस्तान के बीच इंसानी रिश्तों को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन यह मुमकिन नहीं है। पाकिस्तान में मेरे भी रिश्तेदार और दोस्त है, और कोई मुझे उनसे मिलने या प्यार जताने से नहीं रोक सकता।”

पाकिस्तान भेजने वालों को दिया करारा जवाब


नसीरुद्दीन शाह ने अपने पोस्ट में उन लोगों को भी जवाब दिया जो अक्सर ऐसे मामलों में "पाकिस्तान चले जाओ" कह देते है। उन्होंने लिखा,“जो लोग मुझे पाकिस्तान भेजना चाहते है, मैं उन्हें कहना चाहूंगा, ‘कैलासा जाओ।’”

क्यों हुआ विवाद?

सरदार जी 3 में दिलजीत दोसांझ ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम किया है। भारत-पाक रिश्तों में तनाव के कारण कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है। FWICE का कहना है कि इस कदम से देश की एकता और सैनिकों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

फिल्म को मिला ओवरसीज में जबरदस्त रिस्पॉन्स


जहां भारत में फिल्म पर विवाद चल रहा है, वहीं ओवरसीज में ‘सरदार जी 3’ को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को 27 जून को विदेशों में रिलीज किया गया और पहले ही दिन पाकिस्तान में 3 करोड़ रुपये की कमाई की। यह वहां की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पंजाबी फिल्म बन गई है। दिलजीत ने हाउसफुल शोज की वीडियो भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Tags:    

Similar News