Mika Singh: खबर पढ़कर मीका सिंह हुए कंफ्यूज, जिंदा निर्देशक प्रियदर्शन को दे बैठे श्रद्धांजलि; ट्रोल्स ने लिए जमकर मजे

Update: 2025-08-25 16:52 GMT

Mika Singh: बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह अक्सर अपने गानों के साथ-साथ बयानों और कंट्रोवर्सी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इस बार वे सोशल मीडिया पर एक बड़ी गलती के कारण ट्रोल हो गए।

दरअसल, हाल ही में एक न्यूज पोर्टल ने डायरेक्टर प्रियदर्शन पर खबर चलाई थी कि वे फिल्म ‘हैवान’ और ‘हेरा फेरी 3’ के बाद इंडस्ट्री से रिटायर हो सकते हैं। खबर का हेडलाइन था – “बॉलीवुड से रुखसत हो सकते हैं प्रियदर्शन।” इस हेडलाइन को देखकर मीका सिंह कंफ्यूज हो गए और उन्हें लगा कि प्रियदर्शन का निधन हो गया है।

मीका ने तुरंत उस खबर के कमेंट सेक्शन में “ओम शांति” लिख दिया। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल करना शुरू कर दिया।

यूजर्स ने लिए मजे


जैसे ही मीका का कमेंट वायरल हुआ, लोगों ने मजेदार कमेंट्स करने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा, “वो (प्रियदर्शन) जिंदा हैं।” दूसरे ने मजाक उड़ाते हुए कहा, “अरे सर, इतनी दारू पी रखी है क्या?” वहीं एक ने तंज कसा, “अभी शाम हुई है पाजी, इतना जल्दी?” इसके अलावा एक यूजर ने हंसी में लिखा, “पाजी पैक-शैक तो ना मार लिया, तुसी चश्मा उतारो।”

इन कमेंट्स के चलते मीका सिंह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए।

मीका का करियर

मीका सिंह ने बॉलीवुड को कई हिट गाने दिए हैं। इस साल उन्होंने फिल्म ‘देवा’ और ‘बी हैप्पी’ के लिए गाने गाए। सिंगिंग के अलावा वे एक्टिंग भी कर चुके हैं और कई रियलिटी शोज में बतौर जज नजर आ चुके हैं।

Tags:    

Similar News