Met Gala 2025: मेट गाला पर छाया भारतीय सितारों का जादू, शाहरूख-दिलजीत ने जीता दिल, कियारा और प्रियंका का ग्लैमर बेजोड़

शाहरुख खान और दिलजीत दोसांझ ने शानदार अंदाज़ से मेट गाला में किया डेब्यू, वहीं प्रियंका चोपड़ा और कियारा आडवाणी ने अपने ग्लैमरस लुक्स से रेड कार्पेट पर अनोखी छाप छोड़ी।

Update: 2025-05-06 08:11 GMT

फैशन की दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट मेट गाला समाप्त हो चुका है। हर साल की तरह इस साल भी दुनिया भर से सितारे इस खास रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे। जहां मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित हुए इस इवेंट में बाॅलीवुड के किंग खान ने पहली बार हिस्सा लिया।

बता दे कि शाहरूख के अलावा दिलजीत दोसांझ, कियारा आडवाणी और प्रियंका चोपड़ा ने फैशन के सबसे बड़े जश्न में चार चाँद लागा दिए। तो आइए नजर डालते हैं भारतीय सितारों और उनके ग्लैमरस लुक्स पर -


किंग खान ने मेट गाला पर रचा इतिहास, सिग्नेचर पोज से लूटी मेहफिल

शाहरूख खान ने मेट गाला में अपनी पहली ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज की। मेट गाला रेड कार्पेट पर डेब्यू करने वाले वे पहले भारतीय मेल एक्टक है। इस खास मौके पर उन्होंने सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल थीम के लिए साब्यासाची का डिजाइनर सूट और शानदार ज्वैलरी पहनी। इतना ही नहीं ब्लकि फैशन के इस खास फेस्टिवल में शाहरूख खान ने अपने सिग्नेचर पोज के साथ रेड कार्पेट पर धामाकेदार एंट्री की। तो वहीं, डिजाइनर सब्यसाची भी उनके साथ सफेद पोशाक में नजर आए।

Full View



आईकोनिक महाराजा लुक में दिलजीत दोसांझ ने चुराया सभी का दिल

अपनी दमदार सिंगिग और एक्टिंग के लिए मशहूर दिलजीत दोसांझ भी इस साल पहली बार मेट गाला का हिस्सा बने। अपने डेब्यू को यादगार बनाते हुए उन्होंने प्रबल गुरंग के डिजाइनर रॉयल पंजाबी आउटफिट को पहना। साथ ही पंजाब और भारतीय कल्चर को दर्शाते हुए उन्होंने पगड़ी, त्रिपुंड, और गोलेचा ज्वेलरी के साथ अपना ट्रेडिशनल लुक पूरा किया। दिलजीत ने थीम से हटकर अपने कल्चर को प्राथमिकता दी और महाराजा अंदाज में पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा।



देसी गर्ल प्रियंका ने पहना स्टाइलिश सफेद ड्रेस, रेड कार्पेट पर पति निक साथ ली एंट्री

प्रियंका चोपड़ा इस साल पांचवी बार मेट गाला का हिस्सा बनी। फैशन और आर्ट के इस खास सेलिब्रेशन में उन्होंने ओलिवियर रूस्टिंग के डिजाइनर ड्रेस के साथ क्लासिक हॉलीवुड स्टाइस में नज़र आई। मेट के रेड कार्पेट पर प्रियंका ने पति निक जोनस के साथ एंट्री ली। प्रियंका ने अपने खूबसूरत ड्रेस और बुल्गरी के शानदार हार सेट के साथ अपना लुक कंप्लीट किया। निक जोनस ने भी प्रियंका के लुक से मेल खाता आउटफिट पहना, जिससे दोनों की जोड़ी और भी खास लग रही थी। दोनों को साथ देखकर फैंस सोशल मीडिया पोस्ट पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।

Full View

बेबी बंप के साथ मेट गाला में खूब खिली कियारा आडवाणी

बॉलीवुड जगत की मशहूर अभीनेत्री कियारा आडवाणी ने मेट गाला में पहली बार कदम रखा। इस आइकॉनिक इवेंट के लिए कियारा ने भारतीय डिजाइनर गौरव गुप्ता के खास डिजाइन को चुना। 'ब्रेवहार्ट लुक' में कियारा बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई। जानकारी के लिए बता दे कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले है।

Full View

मेट गाला 2025 भारतीय सितारों के लिए एक ऐतिहासिक और यादगार शाम साबित हुई। शाहरुख खान और दिलजीत दोसांझ ने अपने शानदार अंदाज़ और धमाकेदार डेब्यू से दुनियाभर का ध्यान खींचा, वहीं प्रियंका चोपड़ा और कियारा आडवाणी ने अपने ग्लैमरस लुक्स से रेड कार्पेट पर अनोखी छाप छोड़ी। फैशन के इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय स्टार्स की दमदार मौजूदगी ने देश को गर्व महसूस कराया और यह साबित किया कि भारत की स्टाइल और सांस्कृतिक विरासत भी किसी से कम नहीं।

Tags:    

Similar News