Manish Paul: मनीष पॉल के नए लुक ने फैंस को किया हैरान; करण जौहर की फिल्म में नए अवतार में आएंगे नजर
मनीष पॉल का नया लुक वायरल, करण जौहर की फिल्म में दिखेंगे नए अवतार में; फैंस बोले - गजनी 2 आ रही क्या?
Manish Paul: टीवी के मशहूर होस्ट और एक्टर मनीष पॉल इन दिनों अपने नए लुक को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर सिर मुंडवाए हुए कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिनमें उनका नया अंदाज देखकर फैंस हैरान रह गए।
मनीष पॉल का यह बाल्ड लुक, क्लीन शेव सिर, डार्क सनग्लासेज और शार्प फेस एक्सप्रेशन के साथ काफी डैशिंग और एक्सपेरिमेंटल नजर आ रहा है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा,"किसी ने मुझे किया कॉन, बालों को किया गॉन, क्या होगा मेरा कर्मा, डिसाइड करेगा धर्मा।"
इस लाइन से यह साफ हो गया कि मनीष का ये लुक उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट का हिस्सा है और इसका ताल्लुक करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन से है।
मनीष की पोस्ट पर करण जौहर ने तुरंत रिप्लाई किया,“जो आने वाला है, उसके लिए एक्साइटेड हूं मनीष... लुक तो कमाल का है।”
वहीं एक्टर वरुण धवन ने कमेंट किया,“एक्साइटेड हूं इसके लिए, मैं नहीं बताऊंगा।” इन कमेंट्स से फैंस को और भी शक हो गया कि मनीष किसी बड़े रोल की तैयारी कर रहे है।
मनीष का नया लुक देखने के बाद फैंस ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी। किसी ने हैरानी जताते हुए लिखा, "गजनी 2 कर रहे हो क्या?" तो एक दूसरे यूजर ने सवाल किया, "ये फिल्म है या कोई वेब सीरीज?"
तो वहीं कई फैंस तो मनीष को पहचान ही नहीं पाए। एक यूजर ने कमेंट किया, "पहचाना ही नहीं, ये मनीष है क्या?" मनीष के इस एक्सपेरिमेंटल लुक ने सभी का ध्यान खींचा और फैंस अब उनकी अगली झलक का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
कयास लगाए जा रहे है कि मनीष पॉल, करण जौहर की अगली फिल्म में निगेटिव रोल निभा सकते है। जैसा कि राघव जुयाल को करण की फिल्म ‘किल’ में एक खतरनाक विलेन के रूप में देखा गया, शायद अब बारी मनीष पॉल की है।
मनीष इससे पहले भी फिल्मों में नजर आ चुके है। वो साल 2022 में ‘जुग जुग जीयो’ में कियारा आडवाणी के भाई के किरदार में दिखे थे। लेकिन अब जो लुक सामने आया है, वो उनके करियर की एक नई दिशा की ओर इशारा कर रहा है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि मनीष पॉल किस फिल्म या रोल में नजर आने वाले है। लेकिन इतना तो तय है कि उनका नया अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।