Maa Trailer Release Date: ‘मां’ के अवतार में काजोल का दमदार लुक, जानिए फिल्म का ट्रेलर कब होगा रिलीज?
Maa Trailer Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल एक बार फिर बड़े पर्दे पर दमदार वापसी करने जा रही है। इस बार वो एक अलग ही अवतार में नजर आएंगी देवी काली के रूप में। उनकी नई फिल्म ‘मां’ एक माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म है, जिसमें देवी और राक्षसों के बीच युद्ध को दिखाया जाएगा। फिल्म के पोस्टर्स के बाद अब दर्शकों को इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है।
इस दिन रिलीज होगा 'मां' का ट्रेलर
फिल्म का ट्रेलर 29 मई को रिलीज किया जाएगा। इस बात की जानकारी खुद काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है। नए पोस्टर के साथ लिखा गया है “जब एक मां टूट जाती है, तो एक देवी का जन्म होता है।”
रौद्र रूप में दिखेंगी काजोल
निर्देशक विशाल पुरिया, जिन्हें फिल्म ‘छोरी’ के लिए जाना जाता है, उन्होंने इस फिल्म को निर्देशित किया है। पोस्टर्स में काजोल एक तेजस्वी और शक्तिशाली देवी के अवतार में नजर आ रही है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस फिल्म में एक मां अपने बच्चे की रक्षा के लिए देवी का रूप धारण करती है।
फिल्म से जुड़ी खास बातें
इस फिल्म को अजय देवगन फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। साथ ही काजोल इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस है और उनके साथ रोनित रॉय और इंद्रनील सेनगुप्ता भी स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। काजोल ने इस फिल्म को अपने करियर का अब तक का सबसे सशक्त किरदार बताया है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।
फिल्म कब होगी रिलीज?
‘मां’ फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू और बांग्ला में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म के जरिए काजोल लगभग तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि उनका यह नया और दमदार अवतार दर्शकों को कितना पसंद आता है।