कुलदीप यादव ने की सगाई: बचपन की दोस्त वंशिका बनीं हमसफर, जानिए कौन हैं वो?

Kuldeep Yadav Engaged: भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव ने अपनी बचपन की दोस्ती से सगाई कर ली है l

Update: 2025-06-04 15:14 GMT

Kuldeep Yadav Engaged: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने आखिरकार अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत कर दी है। उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त वंशिका से सगाई कर ली है। उनकी सगाई लखनऊ में बेहद निजी तरीके से हुई l क्रिकेटर की सगाई में क्रिकेट जगत के कई बड़े खिलाड़ी आए l उनकी सगाई की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आ रही है l

कानपुर की हैं कुलदीप की मंगेतर 

कुलदीप यादव की मंगेतर वंशिका मूल रूप से कानपुर की रहने वाली हैं और इस समय एलआईसी में नौकरी कर रही हैं। दोनों की दोस्ती स्कूल के दिनों से है और अब जाकर यह रिश्ता शादी की ओर बढ़ चला है। बताया जा रहा है कि कुलदीप और वंशिका का रिश्ता बेहद मजबूत है और दोनों के परिवार भी इस रिश्ते से बेहद खुश हैं।

IPL 2025 में कुलदीप का प्रदर्शन 

हालांकि क्रिकेट मैदान पर कुलदीप का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा लेकिन निजी जीवन में उन्होंने अपने फैंस को बड़ी खुशी दी है। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए कुलदीप ने इस सीजन में 14 मैचों में 15 विकेट लिए, उनकी इकॉनमी 7.07 रही और उन्होंने 24.06 की औसत से विकेट झटके। टीम ने कुल 14 में से 7 मैच जीते और पांचवें स्थान पर अपना सीजन खत्म किया।

अगर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो कुलदीप अब तक भारत के लिए 13 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 56 विकेट झटके हैं। उनकी गिनती भारत के सबसे भरोसेमंद स्पिन गेंदबाजों में होती है। आने वाले दिनों में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और कुलदीप को टीम इंडिया में जगह मिली है। इस सीरीज में टीम की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे l 

Tags:    

Similar News