Sharmishtha Panoli: कंगना रनौत ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली का किया समर्थन, गिरफ्तारी पर उठाए सवाल
Sharmishtha Panoli: ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित वीडियो पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार की गई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को अब बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत का समर्थन मिला है। कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर शर्मिष्ठा की तत्काल रिहाई की मांग की है।
कंगना ने दी प्रतिक्रिया
कंगना ने अपने स्टोरी में लिखा कि आज के दौर के युवा अपनी बात रखने के लिए कभी-कभी तीखी भाषा का इस्तेमाल करते है, लेकिन अगर शर्मिष्ठा ने माफी मांग ली है, तो उसे और सजा देना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा, "इस तरह से किसी को डराना या प्रताड़ित करना गलत है। शर्मिष्ठा को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए।"
गिरफ्तारी ने खड़े किए सवाल
गौरतलब है कि शर्मिष्ठा पनोली ने ऑपरेशन सिंदूर पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें कथित रूप से एक धार्मिक समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई और उन्हें गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया।
वीडियो हटाया, मांगी माफी
विवाद बढ़ने पर शर्मिष्ठा ने न सिर्फ वीडियो डिलीट कर दिया बल्कि एक पोस्ट के जरिए माफी भी मांगी। लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। कोलकाता में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई और पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया।
बॉलीवुड सितारों को बनाया था निशाना
अपने वीडियो में शर्मिष्ठा ने कुछ बॉलीवुड सितारों को टार्गेट किया था। उन्होंने कहा था कि ये सितारे फिल्मों में देशभक्ति की बातें तो करते है, लेकिन जब असल में देश को जरूरत होती है, तो नजर नहीं आते।
कंगना रनौत का ये बयान ऐसे समय आया है जब सोशल मीडिया पर भी इस गिरफ्तारी को लेकर बहस छिड़ी हुई है। कई लोग इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन मान रहे है, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों के खिलाफ कार्यवाही जरूरी है।