King: शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' में जयदीप अहलावत की एंट्री, क्या है इस रोल के पीछे की कहानी?
King: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ इन दिनों चर्चा में है। इस फिल्म में शाहरुख अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। अब इस फिल्म से एक और दमदार अभिनेता जयदीप अहलावत भी जुड़ चुके है। जयदीप ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वह ‘किंग’ का हिस्सा है।
जयदीप अहलावत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें फिल्म में एक छोटा रोल ऑफर हुआ था, जिसे लेकर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद थोड़ा हिचकिचा रहे थे। दरअसल, जयदीप पहले सिद्धार्थ की फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ में एक लीड रोल निभा चुके है, इसी वजह से सिद्धार्थ को उन्हें छोटा रोल ऑफर करना ठीक नहीं लगा।
शाहरुख ने खुद की जयदीप से बात
जयदीप ने बताया कि बाद में खुद शाहरुख खान ने उनसे बात की और रोल के लिए कहा। जयदीप ने कहा, “जब शाहरुख सर खुद कहें, तो उन्हें कौन मना कर सकता है? मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं और उनके साथ मेरा जो भी अनुभव रहा है, वो बेहद खास रहा है। उन्होंने हमेशा मुझे ऐसा महसूस कराया है कि मैं उनका करीबी हूं।”
उन्होंने फिल्म ‘रईस’ की शूटिंग के दिनों को भी याद किया, जहां वह चार पांच दिन तक शाहरुख के साथ शूटिंग कर चुके है। जयदीप ने शाहरुख को “एक बेहतरीन इंसान और पढ़ा-लिखा व्यक्तित्व” बताया।
फिल्म 'किंग' की स्टारकास्ट और रिलीज डेट
‘किंग’ को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें शाहरुख और सुहाना के साथ दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ, राघव जुयाल, और अनिल कपूर जैसे सितारे भी नजर आ सकते है। यह फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
जयदीप अहलावत के जुड़ने से फिल्म में और भी दम दिखाई दे रहा है। फैंस अब शाहरुख और जयदीप की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने के लिए काफी उत्साहित है।