Nagarjuna Akkineni: ईशा कोप्पिकर का खुलासा; फिल्म की शूटिंग के दौरान नागार्जुन ने मारे थे 14 थप्पड़, चेहरे पर पड़ गए थे निशान

फिल्म ‘चंद्रलेखा’ की शूटिंग में नागार्जुन ने ईशा कोप्पिकर को 14 बार थप्पड़ मारे, चेहरे पर पड़ गए थे निशान

Update: 2025-07-30 11:52 GMT

Nagarjuna Akkineni: बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने हाल ही में अपने करियर से जुड़ा एक चौंकाने वाला किस्सा साझा किया है। उन्होंने बताया कि अपनी दूसरी तेलुगु फिल्म ‘चंद्रलेखा’ की शूटिंग के दौरान उन्हें साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन से 14 बार थप्पड़ खाना पड़ा था।


ईशा ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह सीन को असली अंदाज में करना चाहती थी, इसलिए उन्होंने खुद नागार्जुन से कहा कि उन्हें सच में थप्पड़ मारें। नागार्जुन पहले हिचकिचाए, लेकिन उनकी जिद पर उन्होंने हल्का थप्पड़ मारा। हालांकि, डायरेक्टर को ईशा के चेहरे पर गुस्से का एक्सप्रेशन नजर नहीं आया और सीन बार-बार शूट करना पड़ा।

लगातार 14 बार थप्पड़ लगने के बाद ईशा के चेहरे पर निशान पड़ गए। नागार्जुन ने उनसे माफी भी मांगी, जिस पर ईशा ने कहा, “मैंने खुद कहा था, आप क्यों माफी मांग रहे हो?” उन्होंने यह भी बताया कि अब वह कभी किसी सीन के लिए थप्पड़ नहीं खाएंगी।


यह फिल्म ईशा की तेलुगु सिनेमा में बतौर लीड एक्ट्रेस पहली फिल्म थी। इसे कृष्णा वामसी ने डायरेक्ट किया था और इसमें नागार्जुन के साथ राम्या कृष्णन और कई बड़े कलाकार नजर आए थे।

ईशा कोप्पिकर ने बाद में बॉलीवुड की कई फिल्मों जैसे ‘कृष्णा कॉटेज’, ‘पिंजर’, ‘क्या कूल है हम’ और ‘डॉन’ में काम किया। उन्हें आखिरी बार 2024 की तमिल साइंस-फिक्शन फिल्म ‘आयलान’ में देखा गया।

Tags:    

Similar News