Isha Ambani Met Gala Look: रॉयल लुक में दिखी ईशा अंबानी, पहना 136 कैरेट का शाही हार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
राजघराने के शाही हार से इंस्पायर्ड नेकलेस नीता अंबानी के पास, जिसे ईशा ने मेट गाला मे पहना। नेकलेस की कीमत तकरीबन 839 करोड़ रुपये।
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा सिर्फ बिजनेस वर्ल्ड में ही नहीं बल्कि फैशन की दुनिया में भी एक बड़ा नाम है। अंबानी परिवार की सबसे ज्यादा फैशनेबल सदस्य ईशा किसी इवेंट में जाए और उनके लुक्स की चर्चा ना हो ये लगभग नामुमकिन है। फिर चाहें वो शादी हो या कोई ग्लोबल इवेंट।
जानकारी के लिए बता दे कि ईशा मेट गाला के ग्लैमरस शाम का अहम हिस्सा बनी, और हर बार की तरह इस बार भी उनके लुक को सोशल मीडिया यूजर्स से खूब प्यार मिल रहा है। इतना ही नहीं बल्कि मेट गाला के आइकॉनिक कार्पेट पर कदम रखते ही ईशा अंबानी ने सारी लाइमलाइट बटोर ली। तो आइए जानते है ईशा अंबनी के मेट गाला लुक के बारे में -
किस डिजाइनर ने तैयार किया ईशा का मेट गाला ड्रेस
ईशा अंबानी का मेट गाला ड्रेस जानी-मानी डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया है। जिसे अनायता श्रॉफ ने स्टाइल किया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस बेहतरीन आउटफिट को हाथ से बुने कपड़े से तैयार किया गया है।
ईशा ने मेट गाला में ट्रेड को फोलो करते हुए वाइट और ब्लैक कलर का खूबसूरत कॉर्सेट पहना। जिस पर गोल्ड कलर के सितारों से बो स्टाईल जैसा डिजाइन बने है। साथ ही बॉर्डर को वाइट मोतियों से हाइलाइट किया गया है।
इस कॉर्सेट को पेयर किया गया ब्लैक टेलर्ड ट्राउजर और एक लॉन्ग ओवरकोट के साथ। जो इस ड्रेस को पर्फेक्ट बनाता है। जानकारी के लिए बता दे कि इस आउटफिट को इवेंट से केवल दो दिन पहले ही तैयार किया गया है।
टेलर्ड फॉर यू ड्रेस कोड को ध्यान में रखते हुए लुक को एन्हांस करने के लिए ईशा ने फ्लोर टचिंग केप को भी पहना। जिस पर हाथ से कढ़ाई करने में तकरीबन 20,000 से भी ज्यादा घंटे लगे है।
ईशा की डाएमंड ज्वैलरी सोशल मीडिया पर वायरल
ईशा अंबानी ने अपने लुक को फाईनल टच देने के लिए कई सारी डायमंड रिंग्स और ओवरसाइज डायमंड नेकलेस को भी पहना। जिससे उनका मेट गाला लुक अपनी छाप छोड़ने में सफल रहा।
उन्होंने दो लेयर वाले डायमंड नेकलेस के साथ तीन लेयर वाले डायमंड नेकलेस को स्टाइल किया है। ईशा का डायमंड नेकलेस उनके पूरे लुक का हाईलाइट है।
तो वहीं दूसरी ओर, बालों को साइड पार्टीशन करके पोनीटेल बनाई गई है। साथ ही बालो को दो डायमंड क्लिप का इस्तमाल किया गया है। इसके अलावा ड्रेस पर लगे ब्रोच ने भी ईशा के लुक को क्लासी बना दिया।
ज्वेलरी इन्फ्लुएंसर जूलिया चाफे से बात करते हुए ईशा ने बताया कि ज्यादातर जूलरी उनकी मां नीता की है। जिसमें उनका नेकलेस और उनकी ट्राउजर पर लगा ब्रोच भी शामिल है।
जानें ईशा अंबानी के 136 कैरेट हार की कीमत
आपको बता दे कि ये हार कोई मामूली हीरो से बना हार नहीं है, बल्कि ये हार मूल रूप से नवानगर यानी के जामनगर के राजघराने के राजा रंजीतसिंहजी विभाजी जडेजा ने बनवाया था। हालांकि ये हार कुछ समय बाद खो गया था। लेकिन बाद में कार्टियर ने हार की पुरानी तस्वीरों और स्केच नोट्स के ज़रिए इसे फिर से तैयार किया गया।
महाराजा रंजीतसिंहजी के हार से इंस्पायर्ड नेकलेस नीता अंबानी के पास है, जिसे ईशा ने मेट गाला मे पहना। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इसकी कीमत 839 करोड़ रुपये दी है।