Elvish Yadav House Firing: यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर अंधाधुंध फायरिंग, पिता ने बताई पूरी घटना; CCTV में कैद हमलावर

Update: 2025-08-17 09:38 GMT

Elvish Yadav House Firing: गुरुग्राम के सेक्टर-52 स्थित मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव के घर के बाहर रविवार तड़के फायरिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सुबह करीब 5 बजे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनके घर को निशाना बनाते हुए कई राउंड गोलियां चलाई।

घटना के समय एल्विश घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन उनकी मां अंदर थी। हालांकि, गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। पुलिस के मुताबिक हमलावरों ने 10 से 12 राउंड फायर किए, जबकि एल्विश के पिता राम अवतार यादव का कहना है कि करीब 25 से 30 गोलियां चलाई गई।

राम अवतार यादव ने बताया कि परिवार सो रहा था जब गोलियों की आवाज से सभी चौंक उठे। “सीसीटीवी फुटेज में तीन लोग साफ दिखाई दे रहे हैं। एक व्यक्ति बाइक पर बैठा था जबकि दो गेट के सामने खड़े होकर फायरिंग कर रहे थे,” उन्होंने कहा।

वारदात की जानकारी मिलते ही गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के CCTV खंगालने शुरू कर दिए। फिलहाल हमलावरों की तलाश की जा रही है और इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

गौरतलब है कि एल्विश यादव न सिर्फ यूट्यूब पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी बड़ी फैन फॉलोइंग रखते है। बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद उनकी लोकप्रियता और बढ़ी थी। हालांकि, वे कई बार विवादों में भी घिरे रहे है। हाल ही में उन पर रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने का मामला दर्ज हुआ था, जिसमें उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।

फायरिंग की इस घटना को लेकर अब तक एल्विश यादव की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Tags:    

Similar News