Games Of Thrones: बेंगलुरु में स्पॉट हुए हॉलीवुड स्टार निकोलज कोस्टर, इडली खाते वीडियो हुआ वायरल

भारत में स्पॉट हुए 'गेम ऑफ थ्रोन्स' स्टार निकोलज, बेंगलुरु कैफे में इडली-वड़ा खाते दिखे

Update: 2025-07-27 14:11 GMT

Games Of Thrones: मशहूर सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में जेमी लैनिस्टर का किरदार निभाने वाले डेनिश एक्टर निकोलज कोस्टर वाल्डो इन दिनों भारत की यात्रा पर है। हाल ही में वह बेंगलुरु के एक फेमस कैफे ‘रामेश्वरम कैफे’ में नजर आए, जहां वो बिल्कुल आम लोगों की तरह इडली, डोसा और वड़ा खाते दिखे।


सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक फैन वीडियो बना रही थी और तभी पीछे अचानक निकोलज नजर आए। पहले तो किसी ने उन्हें पहचाना नहीं, लेकिन बाद में एक फैन ने उन्हें पहचान लिया और उनके साथ सेल्फी भी ले ली।


निकोलज कोस्टर वॉल्डाउ बेहद साधारण अंदाज में नजर आए। उन्होंने जींस और टी-शर्ट पहनी हुई थी और दोस्तों के साथ टेबल पर बैठकर बातचीत कर रहे थे।

फैंस इस बात से हैरान है कि एक इंटरनेशनल स्टार भारत में बिना किसी सिक्योरिटी या मीडिया की हलचल के आम इंसान की तरह खुलेआम घूम रहे है। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उनका भारत दौरे का मकसद क्या है।


काम की बात करें तो निकोलज कोस्टर जल्द ही नई ऐतिहासिक टीवी सीरीज ‘किंग एंड कॉन्क्वेरर’ में नजर आने वाले है, जिसका प्रीमियर 24 अगस्त 2025 को होने जा रहा है। ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के अलावा उन्होंने ‘हेडहंटर्स’, ‘ब्लैक हॉक डाउन’, ‘अ थाउजेंड टाइम्स गुड नाइट’ जैसी फिल्मों में भी शानदार काम किया है।

निकोलज का यह सिंपल अंदाज भारतीय फैंस को बेहद पसंद आया है और लोग इस खास मुलाकात को सोशल मीडिया पर शेयर कर खुशी जता रहे है।

Tags:    

Similar News