Hera Pheri 3 Controversy: परेश रावल ने छोड़ी ‘हेरा फेरी 3, ब्याज सहित लौटाए पैसे; जानिए क्या है फिल्म छोड़ने की वजह?

Update: 2025-05-24 09:08 GMT

Hera Pheri 3 Controversy: बॉलीवुड की चर्चित कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी हेरा फेरी पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है, जिसकी वजह फिल्म के सबसे लोकप्रिय किरदार ‘बाबू भैया’ है। लंबे समय से इस किरदार को निभा रहे दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने फिल्म से आधिकारिक तौर पर किनारा कर लिया था। जिसके बाद अब साइनिंग अमाउंट लौटा कर उन्होनें एक बड़ा कदम उठाया है, तो आइए जानते है आखिर क्यों परेश रावल ने छोड़ी फिल्म? 

ब्याज सहित लौटाया साइनिंग अमाउंट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परेश रावल को फिल्म के लिए 11 लाख रुपये बतौर साइनिंग अमाउंट दिए गए थे। लेकिन फिल्म छोड़ने के बाद उन्होंने यह रकम 15% ब्याज जोड़कर वापस कर दी है। उन्होंने इस बात का खास ख्याल रखा है कि मेकर्स को किसी भी तरह की परेशानी न हो।

बाबू भैया ने क्यों छोड़ी फिल्म?


बताया जा रहा है कि परेश रावल को फिल्म से मिलने वाली फीस और उससे जुड़ी शर्ते पसंद नहीं आई। उन्हें इस फिल्म के लिए कुल 15 करोड़ रुपये मिलना था। जिसमें से 11 लाख उन्हें पहले ही दिए जा चुके थे और बाकी की फीस फिल्म रिलीज के एक महीने बाद मिलनी थी। यही शर्त परेश रावल को मंजूर नहीं थी, जिसके चलते उन्होंने फिल्म छोड़ने का फैसला लिया। 

अक्षय कुमार की कंपनी ने दायर किया 25 करोड़ का केस?


कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ ने परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा भी दायर किया है। कंपनी का कहना है कि फिल्म छोड़ने से उन्हें भारी नुकसान हुआ है। बाबू भैया का किरदार दर्शकों को बेहद पसंद है, ऐसे में परेश रावल का फिल्म से बाहर होना फैंस के लिए भी निराशाजनक है। 

सोशल मीडिया पर छाया पंकज त्रिपाठी का नाम, बन सकते है नए 'बाबू भैया'?


परेश रावल द्वारा 'हेरा फेरी 3' से अचानक किनारा करने के बाद, फिल्म के आइकॉनिक किरदार 'बाबू भैया' को लेकर पंकज त्रिपाठी का नाम सामने आ रहा है। फैंस का मानना है कि पंकज त्रिपाठी की शानदार कॉमिक टाइमिंग और नैचुरल एक्टिंग उन्हें इस किरदार के लिए परफेक्ट बनाती है। पहले से ही दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुके त्रिपाठी को बाबू भैया के रूप में देखने की मांग सोशल मीडिया पर जोर पकड़ रही है।

हालांकि 'बाबू भैया' के किरदार से फैंस की भावनाएं जुड़ी हुई है, लेकिन पंकज त्रिपाठी जैसे शानदार अभिनेता का नाम सामने आना एक उम्मीद की किरण की तरह देखा जा रहा है।

Tags:    

Similar News