Stranger Things 5 Teaser: हॉकिन्स की अंतिम जंग का आगाज, इलेवन की टीम वेकना से भिड़ने को तैयार; स्ट्रेंजर थिंग्स का टीजर आउट

Stranger Things 5 का टीजर जारी, फिनाले में इलेवन की टीम वेकना से करेगी सबसे बड़ा और आखिरी मुकाबला!

Update: 2025-07-16 17:50 GMT

Stranger Things 5 Teaser: स्ट्रेंजर थिंग्स सीरीज अब अपने आखिरी और सबसे खतरनाक मोड़ पर आ गई है। नेटफ्लिक्स ने इसके पांचवें और फिनाले सीजन का दमदार टीजर रिलीज कर दिया है। 2 मिनट 46 सेकंड के इस टीजर में जबरदस्त एक्शन, थ्रिल और डर का मिला-जुला तड़का है, जिसे देखकर फैंस की धड़कनें तेज हो गई है।


टीजर की शुरुआत काउंटडाउन से होती है और फिर दिखता है हॉकिन्स का बर्बाद शहर। वेकना दोबारा लौट आया है। इस बार और भी ज्यादा खतरनाक रूप में। इलेवन और उसके दोस्त एक बार फिर साथ आ गए है, ताकि वे हॉकिन्स को बचा सकें।


टीजर में मैक्स अभी भी कोमा में है, और उसकी हालत को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। वहीं इलेवन को एक बार फिर सरकार से छिपकर रहना पड़ रहा है। इस सीजन में भी पहले जैसे शानदार कलाकार आखरी बार वापसी कर रहे है। 


इस बार मेकर्स ने सीजन 5 को तीन वॉल्यूम में रिलीज करने का फैसला किया है। पहला वॉल्यूम 26 नवंबर 2025 को रिलीज होगा। इसके बाद दूसरा वॉल्यूम क्रिसमस के मौके पर, यानी 25 दिसंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। वहीं, तीसरा और आखिरी वॉल्यूम 31 दिसंबर 2025 को न्यू ईयर ईव के दिन दर्शकों के सामने आएगा।


सीजन 5 में साल 1987 है, हॉकिन्स पूरी तरह बर्बाद हो चुका है। वेकना की मौजूदगी तो कहीं नहीं दिख रही, लेकिन उसका डर हर कोने में है। इलेवन को सरकार की तरफ से फिर से निशाना बनाया जा रहा है और उसे छुपना पड़ रहा है। इस बार सिर्फ हॉकिन्स ही नहीं, बल्कि पूरी इंसानियत पर खतरा मंडरा रहा है।

Full View

इस बार फैंस एक बार फिर अपने पसंदीदा किरदारों इलेवन, माइक, लुकास, मैक्स, जोनाथन और स्टीव को साथ देखने का मौका मिलेगा। हालांकि ये पल खास होने के साथ-साथ भावुक भी होगा, क्योंकि यह आखिरी बार होगा जब ये सभी किरदार एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे।

Tags:    

Similar News