Govinda-Sunita Divorce: 38 साल बाद टूटा गोविंदा का रिश्ता? पत्नी सुनीता ने लगाए धोखा और क्रूअलटी के आरोप

Update: 2025-08-22 17:06 GMT

Govinda-Sunita Divorce: बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा फिर से चर्चा में है। पिछले कुछ महीनों से दोनों के तलाक की बातें सामने आ रही थी, जिन्हें सुनीता ने पहले अफवाह बताया था। लेकिन अब ताज़ा खबरों के अनुसार, सुनीता ने दिसंबर 2024 में ही बांद्रा फैमिली कोर्ट में गोविंदा से तलाक के लिए अर्जी दे दी थी।

सुनीता ने लगाए गंभीर आरोप

रिपोर्ट्स के अनुसार, सुनीता ने हिंदू मैरिज एक्ट, 1955 की धारा 13 (1)(i), (ia), और (ib) के तहत मामला दर्ज कराया। इसमें उन्होंने गोविंदा पर धोखा देने, क्रूरता करने और डेजर्शन (अलग रहने) जैसे गंभीर आरोप लगाए है। दावा किया जा रहा है कि कोर्ट ने गोविंदा को कई बार तलब किया, लेकिन वे पेश नहीं हुए। जबकि सुनीता नियमित रूप से सुनवाई में शामिल हो रही है।

गोविंदा के वकील और मैनेजर का बयान

गोविंदा के वकील का कहना है कि उनके पास अभी तक कोई आधिकारिक दस्तावेज नहीं है जिससे ये साबित हो कि तलाक का केस दर्ज हुआ है। वहीं, गोविंदा के मैनेजर पहले भी इस तरह की खबरों को अफवाह बता चुके है। उनका कहना था कि परिवार में कुछ विवाद जरूर रहे हैं, लेकिन इसे सुलझाने की कोशिश हो रही है।

सुनीता का दर्द

हाल ही में सुनीता ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है। एक व्लॉग में वे मुंबई के महालक्ष्मी मंदिर गई, जहां उन्होंने भावुक होकर कहा कि, “मैंने देवी से प्रार्थना की थी कि मेरी शादी गोविंदा से हो और मुझे एक खुशहाल जीवन मिले। देवी ने मेरी हर मनोकामना पूरी की, लेकिन जिंदगी आसान नहीं होती। जो भी मेरा घर तोड़ने की कोशिश करेगा, मां काली उसे माफ नहीं करेंगी।”

अफेयर की अफवाहों से बढ़ी चर्चाएं


इस साल की शुरुआत में खबरें आई थी कि गोविंदा का एक 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर है। इसी के बाद से दोनों की शादी टूटने की खबरें और तेज हो गई। हालांकि, इस पर भी गोविंदा की टीम ने सफाई दी थी।

फिलहाल, गोविंदा और सुनीता के रिश्ते को लेकर मीडिया में तरह-तरह की चर्चाए है। गोविंदा के मैनेजर ने इन सभी खबरों को पूरी तरह झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि तलाक की खबरें सिर्फ अफवाह है और इनमें जरा भी सच्चाई नहीं है। मैनेजर के मुताबिक, गोविंदा और सुनीता के बीच सबकुछ ठीक है।

Tags:    

Similar News